एनसीआरईएस की बैठक में 135 मामलों पर बनी सहमति
Prayagraj News - उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ (एनसीआरईएस) की पहली औपचारिक बैठक बुधवार को हुई, जिसमें 185 मदों पर चर्चा की गई। इसमें से 135 मामलों पर रेलवे प्रशासन से सहमति बनी। अगले बैठक का आयोजन 29 और 30 मई को होगा,...
उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ (एनसीआरईएस) के तत्वावधान में बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में नॉन-पेमेंट मीटिंग (एनपीएम) का आयोजन किया गया। सीक्रेट बैलेट चुनाव के बाद संघ की पहली औपचारिक बैठक थी, जिसमें कर्मचारियों के भुगतान संबंधी मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में कुल 185 मदों पर विमर्श किया गया, जिनमें से 135 मामलों पर रेलवे प्रशासन से सहमति बन गई। बैठक में मंडल मंत्री चंदन कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष मान सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, सहायक मंडल सचिव एस. रामा राव, संयुक्त मंडल सचिव गोविंद रंजन सिंह, शाखा सचिव अनिल कुमार, अखंड प्रताप सिंह, नागेंद्र श्रीवास्तव, कुलदीप यादव, राजेंद्र कुमार, बीबी मिश्रा, राम करन मीना, सचिन मिश्रा और सीपी गर्ग समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
एनसीआरईएस और जीएम एनसीआर के बीच स्थायी वार्ता तंत्र (पीएनएम) की अगली बैठक 29 और 30 मई को उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय, सूबेदारगंज में होगी। इस उच्च स्तरीय बैठक में एनसीआर के तीनों मंडलों प्रयागराज, आगरा और झांसी के यूनियन पदाधिकारी भाग लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।