Baharich Forest Chief Inspects Ranges Calls for Enhanced Vigilance Along Nepal Border सीमा पर निगरानी बढ़ाने को प्रधान मुख्य वन संरक्षक का निर्देश, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsBaharich Forest Chief Inspects Ranges Calls for Enhanced Vigilance Along Nepal Border

सीमा पर निगरानी बढ़ाने को प्रधान मुख्य वन संरक्षक का निर्देश

Bahraich News - बहराइच के प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुनील कुमार ने तीन रेंजों का निरीक्षण किया और नेपाल सीमा पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों को संयुक्त गश्त में शामिल होने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचWed, 21 May 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
सीमा पर निगरानी बढ़ाने को प्रधान मुख्य वन संरक्षक का निर्देश

बहराइच,संवाददाता। प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुनील कुमार ने बहराइच वन प्रभाग के तीन रेंजों का निरीक्षण किया। नेपाल सीमा से लगे रेंजों में और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि पुलिस,एसएसबी संग वन विभाग के कर्मचारी भी संयुक्त गश्त का हिस्सा बनें। जड़ी-बूटियों को लेकर सीमा पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। पोधरोपण संग संरक्षण में खामियां मिलने पर सुधार के निर्देश भी दिए हैं। रुपईडीहा संवाद के अनुसार प्रधान वन मुख्य वन संरक्षक ने इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के सभागार में वन संरक्षक देवी पाटन मंडल मनोज कुमार सोनकर, डीएफओ बहराइच अजीत प्रताप सिंह, डीएफओ कतर्निया बी शिवशंकर, डीएफओ श्रावस्ती धनराज मीणा, डीएफओ गोंडा पंकज कुमार शुक्ल वन क्षेत्राधिकारी रुपईडीहा अतुल श्रीवास्तव व पंकज साहू सहित रेंज अधिकारियों की टीम के साथ बैठक की।

कहा कि खुली सीमा होने के कारण अतिरिक्त निगरानी की जरूरत है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने रुपईडीहा व अब्दुल्लागंज रेंज में हुए पौधरोपण का स्थलीय निरीक्षण भी किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।