व्यापारियों के लिए आज से लालबाग में ‘मेगा लोन कैंप लगेगा
Lucknow News - लखनऊ में व्यापारियों के लिए 'मेगा लोन कैंप' का आयोजन किया गया है। यह शिविर 22 से 24 मई तक चलेगा। इसमें युवा उद्यमियों को बिना सिक्योरिटी और ब्याज के पांच लाख रुपये तक का लोन मिलेगा। इसके अलावा, मुद्रा...

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। व्यापारियों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल व यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार से लालबाग में ‘मेगा लोन कैंप आयोजित किया गया है। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष संजय गुप्ता व नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह ने बताया कि मेगा ऋण शिविर 22 से 24 मई तक रहेगा। इस दौरान युवा उद्यमियों के लिए पांच लाख रुपये तक मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत बिना सिक्योरिटी एवं बिना ब्याज के लोन आवेदन स्वीकृत किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त व्यापारियों को मुद्रा ऋण योजना के अंतर्गत 20 लाख रुपए तक के मुद्रा ऋण तथा महिला व्यापारियों एवं उद्यमियों को एमएसएमई योजना के अंतर्गत ऋण तथा व्यापारियों को हाउसिंग लोन गति के साथ प्रदान किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।