Bihar Minister Maheshwar Hazari Receives Grand Welcome in Khagaria Promises Development खगड़िया आगमन पर प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी का भव्य स्वागत, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsBihar Minister Maheshwar Hazari Receives Grand Welcome in Khagaria Promises Development

खगड़िया आगमन पर प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी का भव्य स्वागत

खगड़िया में बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी का जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वे श्रद्धेय रामानंद सिंह की श्रद्धांजलि सभा और जिला 20 सूत्री समिति की बैठक में...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याThu, 22 May 2025 05:31 AM
share Share
Follow Us on
खगड़िया आगमन पर प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी का भव्य स्वागत

खगड़िया। निज प्रतिनिधि बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री सह खगड़िया के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी के बुधवार को खगड़िया आगमन पर जदयू कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया। मंत्री हजारी दिवंगत परवत्ता विधायक व पूर्व मंत्री श्रद्धेय रामानंद सिंह की श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने तथा गुरुवार को आयोजित जिला 20 सूत्री समिति की बैठक में शामिल होने के लिए खगड़िया पहुंचे। उनके आगमन पर एनएच-31 स्थित परमानंदपुर ढ़ाला पर जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, अलौली विधानसभा प्रभारी नन्दलाल राय, सुल्तानगंज प्रभारी पंकज कुमार पटेल, जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, सलाहकार समिति सदस्य अनुराधा कुमारी कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल, जिला महासचिव अनुज कुमार शर्मा सहित दर्जनों नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया। नेताओं ने मंत्री हजारी से खगड़िया जिले के विकास कार्यों में तेजी लाने तथा लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया। मंत्री हजारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार विकास के हर मोर्चे पर सजग है और खगड़िया जिले को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।