Electric Shock Death in Ranggaon Bihar Illegal Liquor Trade and School Theft Incidents Rise करंट की चपेट में आने से रणगांव के एक व्यक्ति की हुई मौत, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsElectric Shock Death in Ranggaon Bihar Illegal Liquor Trade and School Theft Incidents Rise

करंट की चपेट में आने से रणगांव के एक व्यक्ति की हुई मौत

पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधिपंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि पंजवारा के सीमावर्ती धोरैया थाना क्षेत्र के रणगांव के एक व्यक्ति की मौत बुधवार को करंट लगने से

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाThu, 22 May 2025 05:32 AM
share Share
Follow Us on
करंट की चपेट में आने से रणगांव के एक व्यक्ति की हुई मौत

पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि पंजवारा के सीमावर्ती धोरैया थाना क्षेत्र के रणगांव के एक व्यक्ति की मौत बुधवार को करंट लगने से हो गई।जानकारी के अनुसार रणगांव निवासी रमेश सिंह उर्फ डब्बू सिंह ( 54 उम्र) पिता स्व मंटून सिंह को बुधवार को बिजली का जोरदार करंट लग गया।जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें अचेतावस्था में उपचार हेतु हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पंजवारा पहुँचाया।जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. दिनेश कुमार ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।वहीं इस खबर को सुनते ही वहाँ लोगों भीड़ जुट गई।घटना की जानकारी मिलते ही रणगांव एवं पंजवारा से बड़ी संख्या में लोग अस्पताल परिसर पहुँचे।घटना के बाद से ही मृतक की परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।डब्बू

तीन भाइयों में सबसे छोटा था।मृतक काफी मिलनसार व सामाजिक व्यक्ति था।उनकी शादी पंजवारा में ही हुई थी,उनके मौत से एक पुत्र के सिर से पिता का साया हट गया। घटना की सूचना पर अस्पताल पहुचीं पंजवारा थाना की पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया। 10 लीटर महुआ शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार बाराहाट निज प्रतिनिधि बुधवार को थाना अध्यक्ष दीपक पासवान ने गुप्त सूचना पर अवैध शराब कारोबारी के विरूद्ध सधन छापेमारी अभियान चलाया।इस दौरान औरिया गांव से लक्ष्मण लैया पिता स्व शुक्रर लैया ग्राम ओरिया को 10लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए थाना लाया गया। थाना में शराब कारोबारी के विरूद्ध मध्यनिषेध की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करते हुए पुलिस अभिरक्षा में बांका भेज दिया गया।इस संबंध में थाना अध्यक्ष दीपक पासवान ने पूछने पर बताया कि गुप्त सूचना पर औरिया गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया।इस दौरान लक्ष्मण लैया के घर से10लीटर महुआ शराब के साथ कारोबारी को हिरासत में लेते हुए कारोबारी के विरूद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में बांका भेज दिया गया। वारंटी गिरफ्तार बाराहाट निज प्रतिनिधि मंगलवार देर रात्रि बाराहाट पुलिस ने न्यायालय से निर्गत वारट के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया।इस दौरान छोटी बिषहर गांव के अजय यादव पिता स्व छेदी यादव ग्राम छोटी बिषहर को गिरफ्तार करते हुए बुधवार को पुलिस अभिरक्षा में बांका भेज दिया गया। विद्यालयों पर चोरों की नजर: बोड़ा मध्य विद्यालय से समर सेवल पंप चोरी, पेयजल और मध्याह्न भोजन व्यवस्था ठप चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि झ प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब शिक्षा के मंदिर भी उनकी नजर से अछूते नहीं रह गए हैं। बीते सोमवार रात अज्ञात चोरों ने सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रोन्नत मध्य विद्यालय, बोड़ा परिसर में लगे समर सेवल पंप को चुरा लिया। चोर रात के अंधेरे में विद्यालय परिसर में दाखिल हुए और पंप लेकर फरार हो गए। सुबह विद्यालय खुलने पर जब पंप गायब मिला, तो पूरा विद्यालय परिवार स्तब्ध रह गया। इस चोरी की घटना से भीषण गर्मी में विद्यालय में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। साथ ही मध्यान्ह भोजन योजना भी बाधित हो गई है, क्योंकि रसोई के लिए जरूरी पानी की आपूर्ति रुक गई है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका वीणा कुमारी ने थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन सौंपकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं विद्यालयों की सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर रही हैं और विद्यार्थियों की पढ़ाई व सुविधा दोनों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही हैं। सुईया थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा कि विद्यालय जैसे पवित्र स्थान को निशाना बनाना न केवल निंदनीय बल्कि शर्मनाक कृत्य है। चोरों की पहचान कर जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही विद्यालय परिसरों की सुरक्षा को लेकर विशेष गश्ती अभियान चलाया जाएगा। बता दें कि है कि इससे पूर्व भी थाना क्षेत्र के अन्य विद्यालयों में ऐसी घटनाएं हो चुकी है जिसका समय पर उद्भेदन भी किया गया है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से रात्रि गश्ती तेज करने और चोर गिरोह पर लगाम कसने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। फोटो 21 सुईया थाना क्षेत्र के प्रोन्नत मध्य विद्यालय में में लगा समर सेवल की चोरी से नाराज़ छात्र छात्राएं अन्य

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।