Electricity Workers Protest Against Privatization in Sant Kabir Nagar बिजली कर्मियों का विरोध प्रदर्शन जारी, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsElectricity Workers Protest Against Privatization in Sant Kabir Nagar

बिजली कर्मियों का विरोध प्रदर्शन जारी

Santkabir-nagar News - संत कबीरनगर में बिजली कर्मचारियों ने निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पावर कारपोरेशन के चेयरमैन आंकड़ों का फर्जीवाड़ा कर घाटा बढ़ा-चढ़ा कर दिखा रहे हैं। संघर्ष समिति ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 22 May 2025 05:32 AM
share Share
Follow Us on
बिजली कर्मियों का विरोध प्रदर्शन जारी

संतकबीरनगर, निज संवददाता। निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर बिजली कर्मचारियों ने 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विरोध प्रदर्शन किया । संघर्ष समिति के पदाधिकारी इं. मुकेश गुप्ता ने पावर कारपोरेशन के चेयरमैन पर यह आरोप लगाया है कि वह आंकड़ों का फर्जीवाड़ा कर बढ़ा चढ़ा कर घाटा दिखा रहे हैं और आम उपभोक्ताओं पर इसका बोझ डालना चाहते हैं, जबकि इसके पीछे मुख्य मकसद निजी घरानों की मदद करना है । संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि शान्तिपूर्ण कार्य बहिष्कार आन्दोलन के कारण किसी भी बिजली कर्मी का उत्पीड़न किया या तो इसके गम्भीर परिणाम होंगे और सभी ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली कर्मी उसी समय हड़ताल पर जाने हेतु बाध्य होंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी ऊर्जी निगमों के शीर्ष प्रबन्धन और चेयरमैन की होगी ।

इस मौके पर इं. राजेश कुमार, इं. मनोज कुमार, इं. लक्ष्मण मिश्र, इं. मुकेश गुप्ता, अमित सिंह, धनन्जय सिंह, भानु प्रताप चौरसिया, भागीरथी, बेचन प्रसाद, इं. रविकान्त, अजय चौरसिया, चन्द्रभूषण, मिथिलेश शाह, सुनील प्रजापति, नारायण चन्द्र चौरसिया, आशीष कुमार, दिलीप सिंह, राघवेन्द्र, श्रीराम, धीरेंद्र यादव, श्रवण प्रजापति, मनोज कुमार, विजय कुमार, दुर्गेश राय, लालचंद यादव, अभिषेक मणि त्रिपाठी, अंकित मिश्रा, निखिल श्रीवास्तव, हेमलता सिंह, नमिता पटेल, विभव रंजन श्रीवास्तव, दीक्षा श्रीवास्तव, मालती देवी, प्रदुम्न कुमार, योगेन्द्र चौहान, श्रवण कुमार प्रजापति, रीतेश, संतोष कसौधन, प्रिन्स गुप्ता, विरेन्द्र मौर्या, मनीष मिश्रा हित 100 से अधिक बिजली कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।