Haridwar chandighat new bridge will start from July before kanwar yatra 2025 कांवड़ यात्रा से पहले ही शुरू हो जाएगा चंडीघाट का नया पुल, इस डेट से दौड़ेंगे वाहन, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Haridwar chandighat new bridge will start from July before kanwar yatra 2025

कांवड़ यात्रा से पहले ही शुरू हो जाएगा चंडीघाट का नया पुल, इस डेट से दौड़ेंगे वाहन

फरवरी 2025 में पुल का निर्माण काम पूरा होने के बाद इसमें टेक्निकल फॉल्ट आ गया था। इस कारण पुल पर वाहनों की आवाजाही अभी शुरू नहीं हो सका है। चंडीघाट पुल हरिद्वार को उत्तर प्रदेश, गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र को जोड़ता है।

Utkarsh Gaharwar हिन्दुस्तान, रिजवान अहमद | हरिद्वारThu, 22 May 2025 09:58 AM
share Share
Follow Us on
कांवड़ यात्रा से पहले ही शुरू हो जाएगा चंडीघाट का नया पुल, इस डेट से दौड़ेंगे वाहन

एनएचएआई ने कांवड़ मेला 2025 शुरू होने से पहले नए चंडीघाट पुल पर वाहनों की आवाजाही शुरू करने की तैयारी कर ली है। अधिकारियों के अनुसार जुलाई के पहले सप्ताह में नए पुल पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। फरवरी 2025 में पुल का निर्माण काम पूरा होने के बाद इसमें टेक्निकल फॉल्ट आ गया था। इस कारण पुल पर वाहनों की आवाजाही अभी शुरू नहीं हो सका है। चंडीघाट पुल हरिद्वार को उत्तर प्रदेश, गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र को जोड़ता है। कांवड़ यात्रा के दौरान भी लाखों की संख्या में शिवभक्त कांवड़िए चंडीघाट पुल से होकर आवाजाही करते हैं।

इस दौरान चंडीघाट चौक पर जाम की समस्या बनी रहती है। साथ ही मध्य हरिद्वार का संपर्क उत्तरी हरिद्वार से लगभग टूट जाता है लेकिन इस बार कांवड़ मेले में चंडीघाट चौक पर भीड़ का दबाव कम करने के लिए नए चंडीघाट पुल पर वाहनों की आवाजाही शुरू करने की तैयारी चल रही है। चंडीघाट चौक से नजीबाबाद तक करीब 70 किलोमीटर के हाईवे का निर्माण एनएचएआई नजीबाबाद कर की ओर से किया जा रहा है। फरवरी 2025 में गंगा पर एनएचएआई नजीबाबाद ने 1150 मीटर लंबे नए पुल का निर्माण काम पूरा कर लिया था। लेकिन इसके बाद पुल में टेक्निकल कमी आ गई। इस कारण नए पुल से वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हो सकी।

नए पुल के चंडीघाट चौक वाले हिस्से में बना एबटमेंट पिलर बैठ गया। पिलर पर रखे गार्डर की चौड़ाई भी कम है। इस वजह से गार्डर छोटे पड़ गए। इस टेक्निकल कमी के कारण नए पुल का चंडीघाट चौक की तरफ वाला हिस्सा बैठ कर गंगा में धंसने का खतरा पैदा हो गया। इस मामले में एनएचएआई नजीबाबाद के अधिकारियों ने आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों से सलाह ली। आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों ने एनएचएआई नजीबाबाद को प्रारंभिक रिपोर्ट भेजी थी। इसके बाद एनएचएआई नजीबाबाद ने पुल के टेक्निकल फॉल्ट को सही करने की योजना बनाई है।

चंडीघाट पुल पर काम चल रहा

विभाग के अधिकारी ने बताया कि पुल की टेक्निकल कमी को दूर करने के लिए चंडीघाट चौक की तरफ पुल के छोर पर पिलर के पास दीवार का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके साथ ही एक नया स्लैब बनाया जा रहा है। 15 जून तक पुल का मरम्मत काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद पुल की टेस्टिंग की जाएगी। बताया कि जुलाई के पहले सप्ताह में पुल पर वाहनों की आवाजाही शुरू करने की तैयारी है।

दस जुलाई से शुरू होना कांवड़ मेला:हरिद्वार। कांवड़ मेला 10 से 23 जुलाई तक चलेगा। कांवड़ मेले में हर साल करोड़ों श्रद्धालु गंगा जल लेने हरिद्वार पहुंचते है। कांवड़ के आखिरी तीन दिनों में हाइवे पर डाक कांवड़ के वाहनों का कब्जा रहता है। इस दौरान पुलिस को यातयात प्रबंध करने में बड़ी दिक्कतें उठानी पड़ती है। नए पुल पर आवाजाही शुरू होने के बाद कांवड मेले में ट्रैफिक प्रबंध करने में सहूलियत मिलेगी।

ट्रैफिक का दबाव कम होगा

नए पुल पर वाहनों की आवाजाही शुरू होने के बाद पुराने पुल पर भी ट्रैफिक का दबाव कम होगा। चंडीघाट चौक पर गंगा के ऊपर पुराना पुल पहले से स्थापित है। लेकिन उत्तर प्रदेश, कुमाऊं और गढ़वाल से आने वाले और देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, दिल्ली आदि राज्यों को जाने वाले वाहनों का पूरा भार एक ही पुल पर रहता है। चार दिशाओं से आने वाले वाहनों की बड़ी संख्या के कारण चंडीघाट चौक पर जाम लगा रहता है।

पीडी एनएचएआई नजीबाबाद वंदिता ने कहा कि नए पुल में टेक्निकल कमी के कारण आवाजाही शुरू नहीं हो सकी थी। पुल के गार्डरों की चौड़ाई कम पड़ रही थी। कार्यालय स्तर पर विचार विमर्श कर योजना बनाई गई है। नई दीवार का निर्माण काम चल रहा है। कांवड़ मेले से पहले नए पुल पर वाहनों की आवाजाही शुरू की जाएगी। ताकि कांवड़ मेले में पुल का लाभ लोगों की मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।