Inauguration of Newly Constructed Road in Hajipur by Chairperson Dr Sangeeta Kumari सभापति ने नवनिर्मित सड़क का किया उद्धाटन, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsInauguration of Newly Constructed Road in Hajipur by Chairperson Dr Sangeeta Kumari

सभापति ने नवनिर्मित सड़क का किया उद्धाटन

हाजीपुर। निज संवाददाता सभापति डॉ.संगीता ने नवनिर्मित सड़क का किया उद्धाटनसभापति डॉ.संगीता ने नवनिर्मित सड़क का किया उद्धाटनसभापति डॉ.संगीता ने नवनिर्मित सड़क का किया उद्धाटन

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरThu, 22 May 2025 05:30 AM
share Share
Follow Us on
सभापति ने नवनिर्मित सड़क का किया उद्धाटन

हाजीपुर। निज संवाददाता नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या सात में बुधवार को नवनिर्मित सड़क का सभापति डॉ.संगीता कुमारी के उद्धाटन किया। हथसारगंज के इस वार्ड के पैरामाउंट स्कूल के पास सुनील कुमार के घर से रविन्द्र मालाकार के घर तक 6,95,600 की राशि के लागत से बनी सड़क कराया गया है। उद्धाटन समारोह के अवसर पर सभापति के द्वारा फीता कटने के साथ सड़कों पर गाड़िया दौड़ने लगी। समारोह को संबोधित करते हुए सभापति ने कहा कि लगभग सात लाख की लागत से सड़क बनाई गई है। जल्द ही शहर के सारी सड़के बन जाएगीं। नगर परिषद युद्धस्तर से सड़क बनाने की कार्य कर रही है थोड़े दिन में ही शहर की ज्यादातर सड़कें बन जाएगी।

सीवरेज और नमामि गंगे की योजना के कारण काफी सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिससे लोगो की परेशानी बढ़ गई है। नगर परिषद सभी सड़कों को का निर्माण कराएगा जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम में वार्ड सात के पार्षद मनोज, वार्ड दो के पार्षद ब्रह्मदेव भगत के अलावा स्थानीय लोगों में सुनील, भुवनेश्वर, रणजीत सिंह, आनन्द, रिंकू, प्रो अजित, नत्थू राम, जितेंद्र समेत दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित थे। हाजीपुर-10- बुधवार को नगर के हथसारगंज के वार्ड नंबर 07 में नवनिर्मित सड़क का उद्धाटन करती हुईं सभापति डॉ. संगीता कुमारी साथ में वार्ड पार्षद के अलावा स्थानीय लोग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।