Tragic Road Accident Claims Lives of Three Young Men in India साइड स्टोरी-घर से निकलने के तीन घंटे बाद ही आ गई मौत की मनहूस खबर, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTragic Road Accident Claims Lives of Three Young Men in India

साइड स्टोरी-घर से निकलने के तीन घंटे बाद ही आ गई मौत की मनहूस खबर

Pilibhit News - पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने किया शवों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कारसाइड स्टोरी-घर से निकलने के घंटे बाद ही आसाइड स्टोरी-घर से निकलने के घंटे बाद

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 22 May 2025 05:30 AM
share Share
Follow Us on
साइड स्टोरी-घर से निकलने के तीन घंटे बाद ही आ गई मौत की मनहूस खबर

न्यूरिया, संवाददाता। सड़क हादसे में मृत साले-बहनोई समेत तीनों लोग मंगलवार शाम साढ़े सात बजे घर से घूमने जाने की बात कहकर निकले थे। रात साढ़े 10 बजे तीन घंटे बाद ही मौत की मनहूस खबर गांव पहुंच गई। हादसे में तीनों युवकों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने गमगीन माहौल में शवों के अंतिम संस्कार कर दिए। तीनों मृतक अलग-अलग क्षेत्रों के निवासी हैं। सड़क हादसे में मृत पवन निवासी कस्बा बरखेड़ा अपने बहनोई राजकुमार निवासी भरोर पंडरी नबावगंज के साथ अपने ममेरे भाई अरविंद निवासी चेतराम के यहां मिलने आया था।

तीनों लोग मंगलवार शाम छह बजे घूमने अरविंद के घर पर पहुंचे थे। यहां कुछ देर रुकने के बाद तीनों लोग घूमने जाने की बात कहकर घर से निकले। बाइक अरविंद की थी और वह ही बाइक चला रहा था। शाम साढ़े सात बजे जब तीनों लोग घर से निकले तो परिजनों ने जल्दी वापस लौट आने की बात कही थी लेकिन उस समय किसी को क्या मालूम था कि अब वह लोग कभी वापस नहीं आएंगे। रात साढ़े 10 बजे हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने अरविंद की बाइक की नंबर प्लेट से अरविंद का पता ट्रेस किया। इसके बाद पुलिस ने अरविंद के परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद अरविंद के परिजन घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। इसके बाद तीनों मृतकों की पहचान हुई। मृतक राजकुमार, पवन और अरविंद के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा दो-दो पुत्रियां हैं। तीनों ही खेती-किसानी करके अपने परिवार के साथ जीवनयापन करते थे। पोस्टमार्टम के बाद तीनों के शव परिजन अपने-अपने घरों पर ले गए। जहां नम आंखों से अंतिम संस्कार कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।