Fire Safety Mock Drill Conducted at Maharaja Suheldev Medical College एमबीबीएस विद्यार्थियों ने आपातकालीन स्थिति से बचाव के तरीके सीखे, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsFire Safety Mock Drill Conducted at Maharaja Suheldev Medical College

एमबीबीएस विद्यार्थियों ने आपातकालीन स्थिति से बचाव के तरीके सीखे

Bahraich News - बहराइच,संवाददाता। शहर के महाराजा सुहेलदेव चिकित्सा महाविद्यालय एवं महर्षि बालार्क चिकित्सालय के प्रशासनिक भवन

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचWed, 21 May 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
एमबीबीएस विद्यार्थियों ने आपातकालीन स्थिति से बचाव के तरीके सीखे

बहराइच,संवाददाता। शहर के महाराजा सुहेलदेव चिकित्सा महाविद्यालय एवं महर्षि बालार्क चिकित्सालय के प्रशासनिक भवन में अग्निशमन सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें एमबीबीएस विद्यार्थियों संग कर्मचारियों को आपात स्थिति से निपटने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विभागीय अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। प्रदेश के अस्पतालों में कई अग्निकांड की घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसी स्थिति में मरीजों की सुरक्षा को लेकर लगातार स्वास्थ्य व अग्निशमन विभाग मॉकड्रिल का आयोजन कर तैयारियों को परख रहा है। जिसके तहत मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन में संचालित सभी संकाय सदस्यों, चिकित्सकों, नर्सिंग संकाय, कर्मचारियों संग एमबीबीएस एवं बीएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों को आग लगने की स्थिति में सुरक्षा उपाय, आग बुझाने के तरीके व आवश्यक सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इसके अलावा एबीसी एवं सीओटू सिलेंडर के प्रयोग की विधि प्रदर्शन के माध्यम से समझाई गई। प्रिंसिपल डॉ संजय खत्री ने बताया कि हर परिस्थिति से निपटने को लेकर मेडिकल कॉलेज में संसाधन संग कार्मिकों की दक्षता पर जोर दिया जा रहा है। कहा कि मॉकड्रिल का उद्देश्य संस्थान में आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारी को सुदृढ़ बनाना और सभी को सतर्क एवं प्रशिक्षित करना है। मुख्य उप-प्रधानाचार्य डॉ. मालिक शाहनवाज, डॉ. इन्द्र कुमार, डॉ. फराज राहत, डॉ राजेंद्र शुक्ला व प्रबंधक रिजवान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।