Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBJP Leader Sanjay Nayak Provides Support to Grieving Family in Angada
मृतक के परिजनों से मिले भाजपा नेता
अनगड़ा में, भाजपा नेता संजय नायक ने मुटैर देवी के श्राद्धकर्म में सहायता के लिए खाद्य सामग्री और नगद राशि प्रदान की। परिवार की गरीबी के कारण वे कठिनाइयों का सामना कर रहे थे। इस अवसर पर कई अन्य भाजपा...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 21 May 2025 08:41 PM

अनगड़ा, प्रतिनिधि। गेतलसूद निवासी मुटैर देवी के आवास पर बुधवार को भाजपा नेता पहुंचर सांत्वना दिया। मुटैर देवी के श्राद्धकर्म के लिए भाजपा नेता संजय नायक ने खाद्य सामग्री व नगद राशि देकर सहयोग किया। गरीबी के कारण परिवार के लोग मुश्किल में थे। मौके पर बाबू नायक, कार्तिक नायक, सुरेन्द्र नायक, अनिल नायक,सोनू नायक,दुर्गा नायक, देवानंद नायक, रोशन नायक, लक्ष्मण नायक, अनीश नायक, छोटे नायक आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।