मैं दुनिया के तमाम गधों… अदनान सामी ने पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर की उड़ाई खिल्ली, देखें वीडियो
अदनान सामी साल 2016 में भारत की नागरिकता ले चुके हैं। अब वह अक्सर पाकिस्तान के खिलाफ ट्वीट करते रहते हैं। अपने रीसेंट ट्वीट में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें आसिम मुनीर के प्रमोशन का मजाक उड़ाया गया है।

पाकिस्तानी आर्मी के चीफ जनरल आसिम मुनीर का मंगलवार को प्रमोशन कर दिया गया। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद अब वह फील्मड मार्शल की रैंक पर हो गए हैं। यह फैसला पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने लिया है। खबर वायरल होने के बाद आसिम मुनीर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। पहले पाकिस्तान के नागरिक रह चुके अदनान सामी ने भी ट्विटर पर आसिम मुनीर का मजाक उड़ाया है। अदनान ने इनडायरेक्टली उन्हें गधों का सरताज बोला है।
पाक सरकार पर निशाना
अदनान सामी ने वीडियो पोस्ट करके लिखा है, ‘जनरल आसिम मुनीर का फील्ड मार्शल बनने के बाद पाकिस्तान सरकार को संबोधित करते हुए दिया गया एक्सेप्टेंस स्पीच’। इस क्लिप में शख्स बोल रहा है, 'मेरे दोस्तो, मेरे भाइयों मुझे खुशी हुई है कि आप लोगों ने मुझे अपनी अंजुमन का सदर बनाया है। मैं आप लोगों को यकीन दिलाता हूं कि इंसान बनने के बावजूद मैं दुनियाभर के तमाम गधों के हुकूक की हिफाजत करूंगा, तमाम जानवरों के हुकूक की हिफाजत करूंगा और उन इंसानों के हुकूक की भी हिफाजत करूंगा जो इस दुनिया में जानवरों से बदतर जिंदगी जी रहे हैं। मेरे दोस्तों इंसानों ने हमेशा आपको गलत समझा है। आपने कभी सोचा? ऐ पागल दे पुत्ररों जरा सोचो, तुम लोग इंसान को बड़ी शय समझते हो लेकिन ये कभी नहीं सोचा कि इंसान बड़ा चालाक है, वो जरूरत के लिए हमको बाप भी बना लेता है।'
भारत की थीं अदनान की मां
अदनान सामी का जन्म यूके में हुआ था और उनके पिता पाकिस्तानी थे। अदनान की मां भारत की थीं। साल 2001 में वह भारत आ गए। करीब दस साल तक विजिटिंग वीजा पर यहां रहे। उनके पास पाकिस्तान और कनाडा की ड्यूअल सिटीजनशिप थी जिसे छोड़कर 2016 में भारत के नागरिक बन गए थे। वह अक्सर पाकिस्तान और वहां की सरकार की आलोचना करते रहते हैं। पहलगाम अटैक के वक्त भी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ट्वीट किए थे.
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।