Shivraj Singh Chouhan Advocates for One Nation One Election to Boost India s Development विकसित भारत के लिए बार-बार चुनाव बाधा बन रहे हैं: शिवराज, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsShivraj Singh Chouhan Advocates for One Nation One Election to Boost India s Development

विकसित भारत के लिए बार-बार चुनाव बाधा बन रहे हैं: शिवराज

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बार-बार चुनाव विकास के लिए बाधा हैं। उन्होंने संविधान में संशोधन की आवश्यकता बताई। एक राष्ट्र, एक चुनाव से जीडीपी में 1.56 फीसदी वृद्धि संभव है। भाजपा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 May 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
विकसित भारत के लिए बार-बार चुनाव बाधा बन रहे हैं: शिवराज

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि विकसित भारत के लिए बार-बार चुनाव बाधा बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में हर वक्त चुनाव होने से दीर्घकालिक फैसले नहीं लिए जा सकते हैं। ऐसे में संविधान में संशोधन कर इसे व्यवस्थित करना जरूरी है। केंद्रीय मंत्री शिवराज ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर आयोजित विशेष व्याख्यान में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर हमले की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने जो किया, वह पूरी दुनिया ने देखा। पाकिस्तान की मिसाइल व ड्रोन को खिलौनों की तरह ध्वस्त कर दिया गया।

शिवराज ने कहा कि बार-बार चुनाव पर लगाम लगानी होगी। इसमें नेता ही नहीं बल्कि पूरा प्रशासनिक तंत्र जुट जाता है। आचार संहिता लागू होने के चलते विकास कार्य ठप हो जाते हैं। जीडीपी में 1.56 फीसदी वृद्धि संभव शिवराज ने कहा कि एक साथ चुनाव होने से देश की जीडीपी में 1.56 फीसदी की वृद्धि हो सकती है। इससे चुनावी प्रक्रिया सुव्यवस्थित होगी और पारदर्शिता बढ़ने के साथ लोकतंत्र की नींव मजबूत होगी। एक राष्ट्र, एक चुनाव जन आंदोलन बनेगा: सुनील बंसल कार्यक्रम के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल ने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव जन आंदोलन बनेगा। उन्होंने कहा कि अगर आने वाले समय में यह लागू होता है तो ज्यादा विकास संभव होगा। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. उमा कांजीलाल, रजिस्ट्रार डॉ. आलोक चौबे सहित शिक्षक और छात्र मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।