Iran s Foreign Minister Asserts Continuous Uranium Enrichment Amid Nuclear Deal Talks विदेश ::: ईरान ने कहा, कभी नहीं रोकेगा यूरेनियम संवर्द्धन, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIran s Foreign Minister Asserts Continuous Uranium Enrichment Amid Nuclear Deal Talks

विदेश ::: ईरान ने कहा, कभी नहीं रोकेगा यूरेनियम संवर्द्धन

शब्द : 161 ---------- तेहरान, एजेंसी ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने बुधवार

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 May 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
विदेश ::: ईरान ने कहा, कभी नहीं रोकेगा यूरेनियम संवर्द्धन

शब्द : 161 ---------- तेहरान, एजेंसी ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने बुधवार को जोर देते हुए कहा कि तेहरान यूरेनियम संवर्द्धन कभी नहीं रोकेगा। अराघची की यह टिप्पणी अमेरिका के साथ परमाणु कार्यक्रम के संभावित सौदे के विवरण पर कई दौर की बातचीत के बाद आई है जिसमें विशेषज्ञ स्तर की वार्ता भी शामिल है। विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने पहले भी कहा है, और आज भी दोहराते हैं कि ईरान किसी समझौते के साथ भी या समझौते के बिना यूरेनियम संवर्द्धन जारी रखेगा। अराघची ने यह भी कहा कि अमेरिका के साथ अगले दौर की बात करनी है या नहीं और कब करनी है, इस बात की भी समीक्षा की जा रही है।

उन्होंने कहा कि ईरानी लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए वह समझौता मेज पर हमेशा उपस्थित रहेंगे। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने एक दिन पहले ही कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि अमेरिका के साथ परमाणु बातचीत किसी नतीजे पर पहुंचेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।