Yeh Rishta Kya Kehlata Hai New Entry YRKKH Rahul Sharma to enter as Abhira new man YRKKH New Entry: ये रिश्ता क्या कहलाता है में होगी नई एंट्री, ये एक्टर निभाएगा अभिरा के लवर का रोल, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYeh Rishta Kya Kehlata Hai New Entry YRKKH Rahul Sharma to enter as Abhira new man

YRKKH New Entry: ये रिश्ता क्या कहलाता है में होगी नई एंट्री, ये एक्टर निभाएगा अभिरा के लवर का रोल

YRKKH Upcoming Twist In Hindi: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नया ट्विस्ट आने वाला है। एक तरफ, अरमान की जिंदगी में गीतांजलि है। वहीं दूसरी तरफ, अभिरा की जिंदगी में नए शख्स की एंट्री होने वाली है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 02:20 PM
share Share
Follow Us on
YRKKH New Entry: ये रिश्ता क्या कहलाता है में होगी नई एंट्री, ये एक्टर निभाएगा अभिरा के लवर का रोल

स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक बार फिर दर्शकों के लिए बड़ा ट्विस्ट लेकर आ रहा है। 7 साल के लीप के बाद शो में अब एक के बाद एक बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। जहां अभिरा और अरमान अब अलग हो चुके हैं, वहीं उनकी जिंदगी में नए चेहरे दस्तक दे रहे हैं।

अरमान की जिंदगी में आई गीतांजलि

लीप के बाद की कहानी में अभिरा (समृद्धि शुक्ला) और अरमान (रोहित पुरोहित) अब एक-दूसरे की दुनिया से दूर हो गए हैं। अरमान अब गीतांजलि और बेटी मारिया के साथ ऊटी में जिंदगी बिता रहा है, तो वहीं अभिरा उदयपुर में रहकर अपने सपनों और करियर को प्राथमिकता देती दिख रही है। वह अरमान की गैर-मौजूदगी में उनकी मां और दादी-सा का ख्याल रख रही है।

नई एंट्री से बदलेगा खेल

पहले ऐसी खबरें थीं कि धीरज धूपर शो में अभिरा के नए प्यार के रूप में एंट्री लेंगे, लेकिन अब इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक ये रोल टीवी एक्टर राहुल शर्मा निभाएंगे, जो इससे पहले ‘काल भैरव रहस्य’, ‘मिटेगी लक्ष्मण रेखा’ जैसे शोज में नजर आ चुके हैं।

नई कहानी, नया रोमांस

इस चौथी पीढ़ी की कहानी में अब एक बार फिर प्यार, संघर्ष और रिश्तों की परीक्षा शुरू होने वाली है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या पुराने रिश्ते नए प्यार के सामने टिक पाएंगे? क्या अभिरा, अरमान को भूलाकर आगे बढ़ पाएगी? क्या अरमान एक बार फिर से प्यार में पड़ जाएगा?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।