Bihar ITICAT 2025 apply now till 24th May exam will be held on 15th June Bihar ITICAT 2025: बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा के लिए 24 मई तक करें रजिस्ट्रेशन, 15 जून को होगा एग्जाम, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar ITICAT 2025 apply now till 24th May exam will be held on 15th June

Bihar ITICAT 2025: बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा के लिए 24 मई तक करें रजिस्ट्रेशन, 15 जून को होगा एग्जाम

BCECEB Bihar ITI Admission 2025: बिहार के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में दाखिले के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने अंतिम तिथि 17 मई को बढ़ा कर 24 मई 2025 कर दी है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 02:27 PM
share Share
Follow Us on
Bihar ITICAT 2025: बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा के लिए 24 मई तक करें रजिस्ट्रेशन, 15 जून को होगा एग्जाम

BCECEB Bihar ITI Admission 2025 Apply Online: बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2025 (बिहार ITICAT 2025) के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बहुत बड़ी खबर है। बिहार के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में दाखिले के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने अंतिम तिथि 17 मई को बढ़ा कर 24 मई 2025 कर दी है। आईटीआई में दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थी बीसीईसीई की वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए उम्मीदवार 25 मई 2025 ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस जमा कर सकते हैं।

आवेदन फॉर्म में 26 से 27 मई 2025 तक सुधार कर सकते हैं। एडमिट कार्ड 7 जून 2025 को जारी होने की संभावना है। प्रवेश परीक्षा (आईटीआई कैट) 15 जून 2025 को संभावित है।

महत्वपूर्ण तारीखें-

1. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 24 मई 2025

2. ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 25 मई 2025

3. आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की तिथि- 26 से 27 मई 2025

4. एडमिट कार्ड उपलब्ध होने की तिथि- 7 जून 2025

5. परीक्षा की संभावित तिथि- 15 जून 2025

ये भी पढ़ें:10वीं के बाद करें ये टॉप 5 शॉर्ट टर्म कोर्सेज, लाखों में होगी सैलरी
ये भी पढ़ें:10वीं के बाद करियर प्लानिंग करने के लिए टॉप 5 टिप्स, अपने लिए चुनें बेस्ट करियर

आवेदन शुल्क-

सामान्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपये तथा एससी, एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 100 रुपये तथा दिव्यांग कैटेगरी छात्रों को 430 रुपये फीस जमा करनी होगी। उम्मीदवार 18 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फीस का भुगतान कर सकते हैं।

Bihar ITICAT 2025 Registration: बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए कैंडिडेट कैसे अप्लाई करें-

1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

4. इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।

5. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए और इसके बाद अपनी फीस जमा कीजिए।

6. इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।