Top 5 short term courses after 10th in 2025 for decent salary package Top 5 Course After 10th: 10वीं के बाद करें ये टॉप 5 शॉर्ट टर्म कोर्सेज, लाखों में होगी सैलरी, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Top 5 short term courses after 10th in 2025 for decent salary package

Top 5 Course After 10th: 10वीं के बाद करें ये टॉप 5 शॉर्ट टर्म कोर्सेज, लाखों में होगी सैलरी

Top 5 Career Options After 10th: अगर आप भी 10वीं के तुरंत बाद कोई कोर्स करके अच्छी सैलरी वाली जॉब पाना चाहते हैं तो हमनें आपके लिए टॉप 5 कोर्सेज को ढूँढा है जिन्हें आप 10वीं के बाद चुनकर बेहतर करियर बना सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
Top 5 Course After 10th: 10वीं के बाद करें ये टॉप 5 शॉर्ट टर्म कोर्सेज, लाखों में होगी सैलरी

Top 5 Diploma courses After 10th: 10वीं बोर्ड रिजल्ट के बाद छात्रों को अपने लिए बेहतर करियर बनाने की चिंता परेशान करती रहती है। दसवीं के बाद आप अपने लिए जो भी कोर्स या स्ट्रीम चुनते हैं उस पर आपका पूरा भविष्य टिका होता है। अगर आप भी 10वीं के तुरंत बाद कोई कोर्स करके अच्छी सैलरी वाली जॉब पाना चाहते हैं तो हमनें आपके लिए टॉप 5 कोर्सेज को ढूँढा है जिन्हें आप 10वीं के बाद चुनकर बेहतर करियर बना सकते हैं।

1. आईटीआई (ITI) कोर्स

आईटीआई कोर्स में इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, मशीनिस्ट, मोटर मैकेनिक, वायरमैन जैसे कोर्स शामिल हैं। आईटीआई कोर्सेज की अवधि 6 महीने से 2 साल तक होती है। कोर्स के बाद आप सरकारी और प्राइवेट दोनों में ही नौकरी कर सकते हैं। 10वीं के बाद आईटीआई डिप्लोमा अभ्यर्थियों को टॉप च्वाॅइस है।

2. कम्प्यूटर एप्लीकेशन डिप्लोमा (DCA)

10वीं के बाद आप कम्प्यूटर एप्लीकेशन (DCA) कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 1 से 2 साल की है। इस कोर्स में आपको MS Office, Tally, Basic Programming, Internet tools के बारे में सीखेंगे। इस कोर्स के बाद आप कम्प्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, क्लर्क समेत अन्य नौकरियां प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:10वीं के बाद करियर प्लानिंग करने के लिए टॉप 5 टिप्स, अपने लिए चुनें बेस्ट करियर
ये भी पढ़ें:10वीं के बाद भारतीय सेना में कैसे हों शामिल, जानें पूरी प्रक्रिया?

3. होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स

10वीं के बाद डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट भी बहुत ही डिमांड वाला कोर्स रहा है। इस कोर्स में फूड प्रिपरेशन, हाउसकीपिंग, होटल फ्रंट ऑफिस मैनेजमेंट सीख सकते हैं। इसके बाद आप किसी होटल या रेस्टोरेंट में आसानी से नौकरी कर सकते हैं। इस कोर्स के बाद युवाओं को अच्छा सैलरी पैकेज मिलता है।

4. ग्राफिक डिजाइनिंग

इस कोर्स में आप कम्प्यूटर ग्राफिक्स, विजुअल आर्ट्स, लोगो डिजाइन और डिजाइन सॉफ्टवेयर स्किल्स सीख सकते हैं। इस कोर्स से आप अच्छी सैलरी कमा सकते हैं।

5. डिजिटल मार्केटिंग

इस कोर्स के जरिए आप डिजिटल मार्केटिंग टूल्स, सोशल मीडिया एडवर्टाइजिंग, ईमेल मार्केटिंग और अन्य ऑनलाइन मार्केटिंग आदि सीख सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 3 महीने से 12 महीने तक हो सकती है। इस कोर्स के बाद युवाओं को अच्छा सैलरी पैकेज मिलता है।

इसके अलावा आप वेब डिजाइनिंग और डेवलपमेंट, लैंग्वेज लर्निंग, मल्टी मीडिया, हेल्थ वर्कर / नर्सिंग असिस्टेंट कोर्स, फैशन डिजाइनिंग, फोटोग्राफी से जुडे़ कोर्स कर सकते हैं।