फ्लैंक के गड्ढे के चलते धंसती जा रही सड़क
फोटो नं. 02, बीएसएपी-08 से राजापुर, कमरुद्दीनपुर, आकाशपुर की ओर जानेवाली सड़क के किनारे बना फ्लैंक का जानलेवा गड्डा।

बेगूसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। रिफाइनरी टाउनशिप से दक्षिण राजापुर होते कमरुद्दीनपुर, आकाशपुर की ओर जानेवाली सड़क के किनारे बीएसएपी-08 के डीएसपी क्वार्टर से दक्षिण बना फ्लैंक का गड्डा जानलेवा स्थिति में है। साथ ही, फ्लैंक के गड्ढे के चलते इस सड़क के नीचे से मिट्टी हटने के कारण इस रोड के अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है। उक्त रास्ते से कई गांवों के लोगों व विभिन्न प्रकार के छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है। ऐसे में उक्त सड़क पर हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है। बताया गया है कि ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा 30.267 लाख की लागत से उक्त सड़क का निर्माण कार्य करवाया गया है।
कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, बेगूसराय कार्य प्रमंडल की देखेरेख में संवेदक मेसर्स गोपाल कंस्ट्रक्शन के द्वारा 08 अप्रैल 2021 को कार्य आरंभ कर 07 अप्रैल 2022 को कार्य पूरा कर लिया गया। इसके बाद पांच साल तक रखरखाव की राशि 10.905 लाख का प्रावधान किया गया है। प्रावधान किए जाने के बावजूद इस सड़क की मरम्मत व रखरखाव नहीं किए जाने से राहगीरों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। इस संदर्भ में शिवेश कुमार, मिंटू तिवारी, राजू कुमार, अम्बरीश कुमार, संतोष कुमार आदि का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद अभी तक उक्त जगह पर सड़क किनारे बने फ्लैंक के गड्ढे की भराई अब तक नहीं किए जाने से लोगों को आवागमन में भी कठिनाइयों से जूझना पड़ रहा है। साथ ही, उक्त सड़क किनारे से बीएसएपी परिसर तक प्रकाश की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से रात में आवागमन करने के दौरान हादसे का डर बना रहता है। कहते हैं अधिकारी ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि इस मामले में स्थल निरीक्षण किया जा चुका है। संवेदक को फ्लैंक व सड़क की मरम्मत के लिए निर्देशित कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।