गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला कर ग्रामीणों ने आरोपी को छुड़ाया
दो पुलिस अधिकारी समेत कई लोग हुए घायल... पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी। इस घटना में ग्रामीण व पुलिस दोनों तरफ से आधा दर्जन लोगों को घायल हो

सिमरिया धाम, एक संवाददाता। चकिया थाना क्षेत्र के मल्हीपुर बिंदटोली गांव में मंगलवार को एक युवक को शराब पीने की गुप्त सूचना पर गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला कर ग्रामीणों ने युवक को छुड़ा लिया। इस दौरान चकिया थाना की पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी। इस घटना में ग्रामीण व पुलिस दोनों तरफ से आधा दर्जन लोगों को घायल होने की सूचना है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार की शाम मल्हीपुर बिंदटोली गांव निवासी इंद्रदेव निषाद के पुत्र बदमाश मंजीत निषाद को गांव में ही शराब पीने की पुलिस को सूचना मिली थी। पुलिस ने मंजीत को गिरफ्तार कर लिया।
इस पर स्थानीय लोग उसे छुड़ाने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी। घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ पहुंची चकिया थाना की पुलिस ने चार महिला व पांच पुरुष को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में चकिया थाना प्रभारी नीरज कुमार चौधरी ने बताया कि वे लोग छत पर शराब पी रहे थे। पुलिस मंजीत को गिरफ्तार करने गई तो उसके घरवाले तथा अन्य लोगों ने पुलिस को घेर रोड़ेबाजी की और आरोपित को छुड़ा लिया। इस घटना में एक महिला सब इंस्पेक्टर तथा एक पुरुष सब इंस्पेक्टर घायल है जबकि अन्य जवान भी घायल हैं। वीडियो फुटेज के आधार पर घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।