3 people including father and son died due to lightning, Yellow Red alert in many districts of Chhattisgarh आसमानी बिजली गिरने से पिता-पुत्र सहित 3 की मौत; छत्तीसगढ़ के कई जिलों में येलो-रेड अलर्ट, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़3 people including father and son died due to lightning, Yellow Red alert in many districts of Chhattisgarh

आसमानी बिजली गिरने से पिता-पुत्र सहित 3 की मौत; छत्तीसगढ़ के कई जिलों में येलो-रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने बस्तर और सरगुजा संभाग के कई जिलों के लिए बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 80 किमी की रफ़्तार से हवा भी चलेगी। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव जिले की कुछ जगहों पर बारिश भी शुरू हो गई है। तेज हवा के साथ मेघगर्जन भी हो रहा है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरWed, 21 May 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
आसमानी बिजली गिरने से पिता-पुत्र सहित 3 की मौत; छत्तीसगढ़ के कई जिलों में येलो-रेड अलर्ट

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कुदरत का कहर देखने को मिला। बलरामपुर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं कई मवेशियों की भी जान चली गई। मौसम विभाग ने बस्तर और सरगुजा संभाग के कई जिलों के लिए बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 80 किमी की रफ़्तार से हवा भी चलेगी। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव जिले की कुछ जगहों पर बारिश भी शुरू हो गई है। तेज हवा के साथ मेघगर्जन भी हो रहा है।

पिता-पुत्र सहित 4 मवेशियों और 12 बकरियों की मौत

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम मझौली, जोगियानी और सुलसूली गांव में आज अचानक मौसम बदला और बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ग्राम मझौली निवासी दयाराम अगरिया (11 वर्ष) और जोगियानी निवासी श्रीराम पण्डो (30 वर्ष) और रोहित पण्डो (13 वर्ष) की मौत हो गई। श्रीराम और रोहित दोनों पिता-पुत्र हैं। बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से चार मवेशियों और 12 बकरियों की भी मौत हो गई। साथ ही कई मवेशी घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंची है।

फेरी वाले की बिजली से मौत, अन्य 3 झुलसे

बलरामपुर जिले के सुलसुली गांव में एक फेरी वाला भी आकाशीय बिजली की चपेट में आया है, जिससे वह घायल हो गया। उन्हें वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। मृतकों के शवों को मर्चुरी भिजवाएगा गया है। मंगलवार शाम को मौसम में आए बदलाव के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से धमतरी जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 3 लोग झुलस गए हैं। घायलों को धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें:कल छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशन का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन; जानिए लिस्ट
ये भी पढ़ें:कुख्यात माओवादी नेता बसवा राजू मुठभेड़ में ढेर; सिर पर था 1.5 करोड़ का इनाम
ये भी पढ़ें:इंजीनियरिंग बेटा बना लाल आंतक का फेस; करोड़ों के इनामी नक्सली की अंत तक की कहानी

इन जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट

रायपुर मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाडा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव उत्तर बस्तर कांकेर और दुर्ग संभाग के राजनांदगांव जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। यहां मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली की संभावना है। यहां हवा की रफ्तार 80 KMPH हो सकती है। कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिले के ऑरेंज और लिए यलो अलर्ट जारी किया है। यहां तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा मौसम विभाग ने रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। यहां तेज हवा के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो सकती है। मौसम विभाग ने यह अलर्ट आगामी तीन घंटों के लिए जारी किया है।

तीन दिनों तक मौसम में होगा बदलाव

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। दक्षिण व पूर्वोत्तर भारत की ओर इसके विस्तार के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं। वहीं दूसरी ओर एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका पाकिस्तान से लेकर उत्तरी राजस्थान, दक्षिण हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, बिहार और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल होते हुए उत्तरी बांग्लादेश तक सक्रिय है। इसके प्रभाव से मौसम में बदलाव हो रहा है। अगले तीन दिनों तक मध्यम वर्षा के साथ तीव्र तूफान की संभावना बनी रहेगी। इस दौरान तापमान 4 डिग्री तक गिरने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।

रिपोर्ट - संदीप दीवान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।