खराब मौसम की चपेट में आया इंडिगो का विमान, 200 लोग थे सवार; फ्लाइट में मची अफरा-तफरी
दिल्ली से श्रीनगर जा रहे इंडिगो का इस विमान में घटना के वक्त 200 से ज्यादा लोग सवार थे। टर्बुलेंस के बाद पायलट ने तुरंत इमरजेंसी की सूचना दी।

Indigo Flight Emergency landing: दिल्ली से श्रीनगर जा रहा इंडिगो का विमान बुधवार को खराब मौसम की चपेट में आ गया जिसके बाद विमान में अफरा तफरी मच गई। लोग आपात स्थिति में मदद के लिए प्रार्थना करते भी नजर आए। वहीं टर्बुलेंस आने के बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को आपातकाल की सूचना दी। अधिकारियों ने बताया कि बाद में विमान को सुरक्षित रूप से लैंड किया गया है। बता दें कि घटना के वक्त विमान में 200 से ज्यादा लोग मौजूद थे।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के एक अधिकारी ने बताया है कि पायलट ने इमरजेंसी की सूचना दी थी। अधिकारी ने बताया, "दिल्ली से श्रीनगर जा रहे इंडिगो के विमान 6E2142 को खराब मौसम का सामना करना पड़ा, जिसके बाद पायलट ने ATC SXR (श्रीनगर) को आपात स्थिति की सूचना दी।" उन्होंने बताया कि विमान को शाम करीब साढ़े 6 बजे श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतारा गया।
अधिकारी ने बताया, "सभी एयरक्रू और 227 यात्री सुरक्षित हैं और एयरलाइन ने विमान को 'एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड' घोषित कर दिया है।" बता दें कि AOG श्रेणी में ऐसे विमानों को रखा जाता है जो तकनीकी समस्याओं के कारण जमीन पर खड़े होते हैं और उड़ान भरने में असमर्थ होते हैं।
Indigo फ्लाइट में अफरा-तफरी
जानकारी के मुताबिक ओलावृष्टि की वजह से फ्लाइट के बाहरी हिस्से को नुकसान भी पहुंचा है। इंटरनेट पर इस फ्लाइट से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में यात्री विमान में अंदर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं। खराब मौसम की वजह से फ्लाइट ऊपर-नीचे हिलता हुआ भी नजर आ रहा है। ऐसे में यात्री जान बचने की प्रार्थना करते भी सुने जा सकते हैं।
पायलट की सूझबूझ की हो रही तारीफ
जानकारी के मुताबिक श्रीनगर जा रहा यह विमान बीच में ही खराब मौसम की चपेट में आ गया। इसके बाद पायलट ने अधिकारियों को तुरंत इमरजेंसी की सूचना दी। यात्रियों ने इस घटना को इंटरनेट पर शेयर करते हुए और पायलट और फ्लाइट क्रू को धन्यवाद कहा है। लोगों के मुताबिक क्रू ने मौके पर तत्परता दिखाई और विमान की सुरक्षित लैंडिंग में मदद की। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी पायलट की तारीफ कर रहे हैं।