Open Drains in Purnea City Pose Serious Danger to Public Safety आने वाला है मानसून : बिना ढक्कन वाले नाले से हादसे का खतरा, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsOpen Drains in Purnea City Pose Serious Danger to Public Safety

आने वाला है मानसून : बिना ढक्कन वाले नाले से हादसे का खतरा

-फोटो : 34-35 : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया शहर में कई मोहल्लों में सड़क किनारे बिना ढक्कन के नाले खतरनाक साबित हो सकता है। खासकर बस स्

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 22 May 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
आने वाला है मानसून : बिना ढक्कन वाले नाले से हादसे का खतरा

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया शहर में कई मोहल्लों में सड़क किनारे बिना ढक्कन के नाले खतरनाक साबित हो सकता है। खासकर बस स्टैंड के निकास द्वार पर खुला नाला लोगों की आवाजाही के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। बस पकड़ने की आपाधापी में बिना ढक्कन के नाला में लोगों के गिरने की संभावना बनी रहती है। इसी तरह कलाभवन रोड पर भी खुले नाले हादसे को दावत दे रहे हैं। भट्ठा बाजार में भी कालीबाड़ी चौक के पास खुले नाले खतरे से खाली नहीं हैं। इसके अलावा कई मोहल्ले में नाले से ढक्कन गायब है। कुछ इलाके में ढक्कन टूट चुके हैं।

पैदल चलने के दौरान बिना ढक्कन के नाला में गिरने का डर सताता है। खासकर जब बारिश हो जाती है तो जलजमाव के कारण यह नजर नहीं आता है। इसके कारण हादसे का डर रहता है। मानसून सिर पर है इसलिए निगम प्रशासन को इस दिशा में पहल करनी चाहिए। ऐसे नाले को चिन्हित कर इसे ढका जाना चाहिए। -बोले लोग : -रंजीत सिंह, राकेश कुमार, प्रेम कुमार, सुमित कुमार,राजा कुमार,राजु कुमार,बमबम कुमार आदि कई लोगों ने बताया कि बस स्टैंड और कला भवन के करीब बिना ढक्कन के नाला के कारण लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कला भवन सड़क पर स्थित बिना ढक्कन का नाला लोगों के लिए परेशानी का सबब है। नाला में गंदगी के कारण लोगों को बीमारी की आशंकाएं बनी रहती है। बिना ढक्कन के नाला के कारण आवाजाही में लोगों को परेशानी के साथ साथ असुरक्षित महसूस करते हैं। खुले नाले को ढकने की मांग की है। -बोले अधिकारी : -नगर आयुक्त कुमार मंगलम ने बताया कि बिना ढक्कन वाले नाले को चिह्नित किया जा रहा है। जल्द ही ठीक कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।