मुकेश्वर राय की मौत की जांच की मांग
सीतामढ़ी में पूर्व सांसद डा. अर्जुन राय ने मुकेश्वर राय की मौत की जांच की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की गिरफ्तारी के बाद मुकेश्वर को जेल में पीटा गया और उनकी हत्या कर दी गई। उन्होंने सरकार...

सीतामढ़ी। पूर्व सांसद डा. अर्जुन राय ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर मुकेश्वर राय की हुई मौत की जांच करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि 17 को डुमरा थाना के पकटोला गांव के मुकेश्वर राय को पुलिस गिरफ्तार करती है और 20 तारीख को कारागृह से इनका शव आता है। आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की गिरफ्तारी और जेल के बीच उनकी हत्या कर दी गई। मुक्तेश्वर राय को जेल ले जाने के बाद उसे इस तरह से पिटाई की गई। उनके शरीर पर मार के चिन्ह है। हम सरकार से मांग करते हैं कि हाई कोर्ट के सेटिंग जज से इसकी जांच कराई जाए।
चुकी सरकार पर से जनता का भरोसा उठ गया है। जेल में ही हत्या कर दी गई और पोस्टमार्टम के वक्त मजिस्ट्रेट बहाल हुए उन्होंने यह लिखा है कि पूरे बदन पर चोट लगी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व विधायक जिला राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष सुनील कुशवाहा, जिला प्रधान महासचिव मो जलालुद्दीन खा, जिला पार्षद संजय प्रमुख, वरीय नेता डॉ मंसूर आलम मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।