Four Injured in Road Accident Near Mahua Village Including Children सड़क दुर्घटना में बाइक सवार चार घायल, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsFour Injured in Road Accident Near Mahua Village Including Children

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार चार घायल

चकिया के पिपरा थाना क्षेत्र में महुआ गांव के पास बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में एक बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों में पति-पत्नी और दो छोटे बच्चे शामिल हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 22 May 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार चार घायल

चकिया ,एक संवाददाता। पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ गांव के पास बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक बाइक पर सवार चार घायल हो गए। घायलों में पति-पत्नी समेत दो अबोध बच्चा शामिल है। सभी घायलों को एनएचआई के एंबुलेंस से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां पर चिकत्सिकों द्वारा इलाज किया गया । घायल की पहचान मधुबन थाना के गांव जोगौलिया निवासी किशोर राम व पत्नी मूर्ति देवी तथा बच्चा विशाल एवं सुहानी के रूप में बताई गई है। घटना के बाबत घायल किशोर राम ने बताया कि घर से पत्नी व बच्चों के साथ बाईक पर सवार होकर कोटवा प्रखंड के गांव चितवरिया एक विवाहोत्सव में जा रहे थे ।

उक्त स्थान पर बिना नंबर प्लेट के बाइक चला रहा लापरवाह बाइक चालक ने ओवरटेक कर बाइक में धक्का मार दिया जिससे असंतुलित होकर बाइक पलट गई जिस कारण वे सभी घायल हो गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।