Police Foil Robbery Attempt in Kishanganj Arrest Four Suspects रुपए छीनतई की घटना का पुलिस ने 36 घंटा में किया उद्भेदन, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsPolice Foil Robbery Attempt in Kishanganj Arrest Four Suspects

रुपए छीनतई की घटना का पुलिस ने 36 घंटा में किया उद्भेदन

रुपए छीनतई की घटना का पुलिस ने 36 घंटा में किया उद्भेदन रुपए छीनतई की घटना का पुलिस ने 36 घंटा में किया उद्भेदन

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 22 May 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
रुपए छीनतई की घटना का पुलिस ने 36 घंटा में किया उद्भेदन

किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के डेमार्केट सब्जी मंडी ओवर ब्रिज पर 19 मई को आम व्यवसायी से रुपये छीनतई की घटना के प्रयास का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। घटना के 36 घंटे के अंदर पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को बुधवार को अलग-लग स्थानों से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में घटना का मास्टर माइंड आसिफ अंसारी, सौदागरपट्टी, नकीम कागजिया बस्ती, समीर सालकी, कासिफ अंसारी मोहिद्दीनपुर, व मोहम्मद राशिद अनवर मोहिद्दीनपुर का रहने वाला है। इसमें से एक आरोपी रशीद अनवर को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेजा जा चुका है।

पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने 22 हजार 500 रुपये बरामद किया है। पुलिस ने छीनतई की घटना में इस्तेमाल किया गया एक पल्सर बाइक, जिंदा कारतूस के साथ एक पिस्टल व तीन मोबाइल फोन बरामद किया है। एसपी सागर कुमार ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि 19 मई को बंगाल के मुर्शीदाबाद के व्यवसायी मोहम्मद रज्जब से रुपये छीनतई का प्रयास किया गया था। मामले में दो अलग-अलग केस एक आर्म्स एक्ट व एक व्यापारी के बयान पर दर्ज करवाया गया था। घटना के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ वन गौतम कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया था। गठित टीम के द्वारा आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया था। जेल भेजे गए मोहम्मद राशिद के पास से आर्म्स बरामद हुआ था। गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद कासिफ कटिहार रेल थाना के एक कांड में वर्ष 2024 में जेल जा चुका था। जो बदमाश राशि लेकर फरार हुआ है,उसकी खोजबीन जारी है। एसपी ने तकनीकी सेल के इरफान खान को पुरस्कृत किए जाने की बात भी कही। पहली बार लूट की बनाई थी योजना : घटना को आठ बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया था। सभी स्थानीय निवासी है। इसमें से एक बदमाश बाजार में कपड़े की दुकान में काम करता था। प्राय: सभी बदमाश इस खेल में नौसिखिए थे। इन लोगों की नजर पहले से ही आम वव्यवसायियों पर रहती थी। इसके बाद कम समय में अमीर बनने की मंशा से इन लोगों ने मिलकर छीनतई की घटना की योजना बनाई। घटना के समय सभी अलग अलग स्थानों में तैनात हो गए थे। कोई डेमार्केट में सिनेमा हॉल के पास तो कोई सब्जी मंडी के पास खड़ा था। बदमाशों को नाटकीय ढंग से पुलिस ने किया गिरफ्तार : पकड़े गए बदमाशों को पुलिस ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया। पुलिस को एक बदमाश के एक होटल के पास आने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस की टीम वहां पहले से ही सादे लिबास में तैनात हो गई। टीम फिल्मी अंदाज में अलग-अलग स्थानों में तैनात हो गई। तभी जैसे भी बदमाश वहां पहुंचा टीम ने उन्हें दबोच लिया। ये थे टीम में शामिल : टीम में एसडीपीओ वन गौतम कुमार, किशनगंज सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, इंस्पेक्टर जनमेजय कुमार शर्मा,अवर निरीक्षक राहुल कुमार,अवर निरीक्षक कुंदन कुमार,अवर निरीक्षक अंकित कुमार सिंह, अवर निरीक्षक शंख राज कर्ण,अवर निरीक्षक उत्कर्ष कुमार व डीआईयू के इरफान शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।