कल छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशन का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन; कुल 32 स्टेशनों का रीडेवलपमेंट काम जारी
सभी स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत री-डेवलप किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इन स्टेशनों के उद्घाटन समारोह के लिए अंबिकापुर में कार्यक्रम का आयोजन होगा, जहां सीएम साय मौजूद रहेंगे, जबकि पीएम मोदी वर्चुअल तरीके से इसका उद्घाटन करेंगे।

खुशखबरी! छत्तीसगढ़ निवासियों के लिए खुशी की खबर यह है कि कल 22 मई को पीएम मोदी राज्य के 5 रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इन सभी स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत री-डेवलप किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इन स्टेशनों के उद्घाटन समारोह के लिए अंबिकापुर में कार्यक्रम का आयोजन होगा, जहां सीएम साय मौजूद रहेंगे, जबकि पीएम मोदी वर्चुअल तरीके से इसका उद्घाटन करेंगे।
उद्घाटन किए जाने वाले स्टेशन हैं- भिलाई, भानुप्रतापपुर, अंबिकापुर, उरकुरा और डोंगरगढ़। कुल 32 रेलवे स्टेशन ऐसे हैं जिनको चयनित किया गया है और इनका रीडेवलेपमेंट काम जारी है। इसकी अनुमानित लागत करीब 1680 करोड़ रुपये बताई गई है। इनमें से कुल 5 स्टेशनों का काम पूरा हो चुका है, इसलिए कल 22 मई को पीएम मोदी के हाथों इनका उद्घाटन होगा।
बचे हुए अन्य 27 स्टेशनों की बात करें तो, भाटापारा, भिलाई पावर हाउस, तिल्दा नेवरा, बिल्हा, बालोद, दल्ली राजहरा, हथबंद, सरोना, मोराद, मंदिर हसौद, निपानिया, भिलाई नगर,रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़, बाराद्वार, चाम्पा, नैला-जांजगीर, अकलतरा, कोरबा, उसलापुर, पेंड्रा रोड, बैकुंठपुर रोड, बिलासपुर, महासमुंद और जगदलपुर।
तैयार हो चुके स्टेशनों पर आधुनिक वेटिंग रूम, स्वच्छ शौचालय, लिफ्ट, एस्केलेटर, ग्रीन बिल्डिंग, रेन वाटर हार्वेटिंग, दिव्यांगों के लिए अलग से रैंप, पार्किंग की व्यवस्थित और उचित सुविधा जैसी आधुनिक सुविधाएं लगाई गई हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना का उद्देश्य पूरे भारतीय रेलवे नेटवर्क में रेलवे स्टेशनों को बेहतर बनाना और आधुनिक बनाना है।
इस योजना का उद्देश्य वर्तमान में भारतीय रेलवे प्रणाली में कुल 1275 स्टेशनों को उन्नत और आधुनिक बनाना है। इस पहल के तहत सोनपुर डिवीजन के 18 स्टेशनों और समस्तीपुर डिवीजन के 20 स्टेशनों को विशेष रूप से चुना गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।