APJ Abdul Kalam Technical University Announces Exam Dates for 2024-25 Session एकेटीयू में सम सेमेस्टर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 24 मई से, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAPJ Abdul Kalam Technical University Announces Exam Dates for 2024-25 Session

एकेटीयू में सम सेमेस्टर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 24 मई से

Lucknow News - - शैक्षिक सत्र 2024-25 सम सेमेस्टर परीक्षा के तहत स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम का शेड्यूल

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 21 May 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
एकेटीयू में सम सेमेस्टर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 24 मई से

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 सम सेमेस्टर परीक्षा के तहत स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों की प्रयोगात्मक या प्रोजेक्ट परीक्षाओं की तिथियां तय कर दी गई हैं। यह प्रथम चरण की लिखित परीक्षाएं समाप्त होने के बाद कराई जाएंगी। जिसकी शुरुआत 24 मई से होगी। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक की ओर से सूचना जारी कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. दीपक नगरिया का कहना है कि प्रयोगात्मक या प्रोजेक्ट परीक्षा के लिए परीक्षकों की ड्यूटी की सूची संस्थान के ईआरपी लॉगिन और संबंधित शिक्षकों के लॉगिन में भी अपलोड कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि छात्रों के आतंरिक अंकों को ऑनलाइन माध्यम से 24 मई से पांच जून के बीच ईआरपी पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

इसके अलावा आंतरिक अंकों की हस्ताक्षरित हार्ड कापी स्पाइरल बाइन्डिंग के साथ हर दशा में 10 जून तक परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में जमा करना होगा। अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 24 से पांच जून तक परीक्षा नियंत्रक के अनुसार बीटेक, बीएफए, बीएफएडी व बीएचएमसीटी के आठवें सेमेस्टर और बीफार्मा सातवें व आठवें सेमेस्टर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 24 मई से पांच जून तक आयोजित की जाएगी। इसी तरह बीवोक छठे सेमेस्टर, एमसीए, एमबीए, एमटेक- आईएनटी व बीआर्क दसवें और एमयूआरपी, एमसीए व एमबीए चौथे सेमेस्टर की सभी स्ट्रीम की परीक्षाएं भी तय तिथि के अनुसार करानी होंगी। नौ से 18 जून तक प्री फाइनल इयर की परीक्षाएं परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी पत्रानुसार बीटेक छठे सेमेस्टर, बीएफए, बीएफएडी व बीएचएमसीटी के चौथे व छठे सेमेस्टर और बीफार्मा पांचवे व छठे सेमेस्टर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं नौ से 18 जून तक आयोजित की जाएगी। इसी तरह बीवोक चौथे सेमेस्टर, एमसीए, एमबीए, एमटेक- आईएनटी व बीआर्क चौथे, छठे व आठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं भी तय तिथि के अनुसार करानी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।