नाला निर्माण के लिए सीसी रोड पर टूटेंगे कई आलीशान मकान
Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। शहर के सीसी रोड पर हो रहे नाला निर्माण के जद
देवरिया, निज संवाददाता। शहर के सीसी रोड पर हो रहे नाला निर्माण के जद में कई आलीशान मकान व चाहरदीवारी आ रही है। जिन्हे चिन्हित कर तोड़ने के लिए नगर पालिका के द्वारा नोटिस दी जा रही है। बुधवार को 18 ऐसे मकान मालिकों को नोटिस तामिला कराई गई। प्रशासन की सख्ती के बाद अतिक्रमण कारियों में खलबली मची हुई है। अब तक अतिक्रमण करने वाले कुल 125 लोग चिन्हित किए जा चुके हैं। शहर में जल निकासी के लिए सीसी रोड पर जल निगम नगरीय देवरिया द्वारा कतरारी मोड़ से हनुमान मंदिर तक नाले का निर्माण कराया जा रहा है।
कतरारी मोड़ से रामनाथ देवरिया मोहल्ले तक नाले के दो तरफ की ढलाई कर दी गई है। वहीं आगे का कार्य नाले किनारे अतिक्रमण होने के कारण रूका हुआ है। नाले को बरसात के पूर्व ही पूरा करने के लिए प्रशासन भी मुश्तैदी के साथ अतिक्रमण को खाली कराने में जुटा हुआ है। प्रशासन द्वारा नाले के किनारे ढाई से तीन मीटर अंदर तक मापी कर अतिक्रमण को खाली कराया जा रहा है, जिसमें पड़ने वाले भवन व पक्के निर्माण को जल्द से जल्द तोड़ने का प्रशासन ने अल्टीमेटम दिया है, तय समय सीमा के भीतर भवन स्वामियों द्वारा अतिक्रमण कर बनाए गए भवन व चाहरदीवारी को नही तोड़ा गया तो प्रशासन उसे जुर्माना लगाते हुए स्वयं तोड़ने का काम करेगी। प्रशासन के अल्टीमेटम देने के बाद से अतिक्रमण कर पक्का निर्माण करने वाले भवन स्वामियों में खलबली मची हुई है। ऐसे में नाला निर्माण के जद में कई बड़े भवन व चाहरदीवारी भी आ रहे हैं, जिन्हे तोड़ने के लिए नगर पालिका के निर्माण विभाग ने उन भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया है। नोटिस जारी होने के बाद से भवन स्वामियों को उनके भवन के टूटने की चिंता सता रही है। मशीन लगा कर तोड़े जा रहे हैं मकान नगर पालिका की अल्टीमेटम के बाद भवन स्वामी अपना अतिक्रमण समेटने लगे हैं। लोग मजदूर व मशीन लगा कर दिन रात काम करा रहे हैं। रविवार से ही सीसी रोड पर मकानों को तोड़ने का सिलसिला चल रहा है। कतरारी मोड़ से रामनाथ देवरिया चौराहा तक करीब दर्जन भर से अधिक मकान तोड़े जा चुके हैं। बुधवार को भी सीसीरोड पर कई भवनों का छत व चाहरदीवारी तोड़ी जा रही थी। जिससे अपने ही भवन को टूटता देख भवन स्वामी मायूस नजर आ रहे थे। नगर पालिका पर उठ रहे सवाल अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई के दौरान नगर पालिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब अतिक्रमण कर लोग अपना निर्माण करा रहे थे तब किसी ने नहीं रोका। जिसका परिणाम हुआ कि एक-एक कर मकान व दुकानें बनती गईं। अब इस अतिक्रमण को हटाने के लिए जहां नगर पालिका समेत पूरे प्रशासनिक अमले को मशक्कत करनी पड़ रही है वहीं जिन्होंने निर्माण कराया है उनका भी लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।