एलआईयू इंस्पेक्टर रमेश का अल्मोड़ा ट्रांसफर
आईजी इंटेलीजेंस ने बुधवार को रुद्रपुर के एलआईयू इंस्पेक्टर रमेश सिंह सजवाण और खटीमा एलआईयू के एसआई नवीन जोशी का अलग-अलग जगह ट्रांसफर कर दिया है। मामले

रुद्रपुर, संवाददाता। आईजी इंटेलिजेंस ने बुधवार को रुद्रपुर के एलआईयू इंस्पेक्टर रमेश सिंह सजवाण और खटीमा एलआईयू के एसआई नवीन जोशी का अलग-अलग जगह ट्रांसफर कर दिया है। मामले में एसएसपी ने दोनों के जिले से ट्रांसफर होने की पुष्टि की है। दोनों के ट्रांसफर होने पर जिले में चर्चा तेज हो गई हैं। पुलिस के मुताबिक, बुधवार को आईजी इंटेलिजेंस ने एलआईयू इंस्पेक्टर रमेश सिंह सजवाण का अल्मोड़ा में ट्रांसफर कर दिया है। जबकि खटीमा में तैनात एलआईयू के एसआई नवीन जोशी का द्वाराहाट में ट्रांसफर किया गया है। मामले में दोनों के अचानक ट्रांसफर होने पर पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बन गया है।
वहीं पुलिस अधिकारी भी दोनों के ट्रांसफर से अनभिज्ञ हैं और ट्रांसफर होने की वजह नहीं बता पा रहे हैं। वहीं एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने दोनों के ट्रांसफर होने की पुष्टि की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।