मेरठ बार ने मांगा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय
Meerut News - मेरठ में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की मांग उठी है, जहाँ मेरठ बार एसोसिएशन ने कानून एवं न्याय मंत्रालय से इसे स्थापित करने की अपील की है। सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने भी इस प्रस्ताव को मंत्रालय...

वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच के लिए जारी आंदोलन के बीच मेरठ में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की मांग उठी है। मेरठ बार एसोसिएशन ने मेरठ में कानून एवं न्याय मंत्रालय से राष्ट्रीय विधि विवि स्थापित करने की मांग की है। एसोसिएशन के अनुसार वेस्ट यूपी के प्रमुख शहरों में शामिल मेरठ दिल्ली के पास है। राज्यसभा सांसद डॉ.लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने भी बार एसोसिएशन के प्रस्ताव को मंत्रालय सचिव को भेजते हुए कार्रवाई की अपेक्षा की है। दशकों से वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच के लिए आंदोलन चल रहा है। इसी आंदोलन के लिए मेरठ में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय स्थापित करने के बार के प्रस्ताव को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
यदि बार के प्रस्ताव पर अमल हुआ तो वेस्ट यूपी में प्रदेश का दूसरा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय होगा। वर्तमान में लखनऊ में विधि विश्वविद्यालय है। मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा एवं महासचिव राजेंद्र सिंह राणा के अनुसार मेरठ उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक शहर है। वेस्ट यूपी ने देश को विभिन्न राज्यों की हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश दिए हैं। एसोसिएशन के अनुसार प्रमुख शहर के होने के बावजूद यहां के विद्यार्थियों को कानून की पढ़ाई के लिए लखनऊ या दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है। ऐसे में मेरठ में राष्ट्रीय विधि विवि स्थापित होना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।