Renovation of Betiah Indoor Stadium Announced with 14 Lakh Budget नगर के इंडोर स्टेडियम का होगा जीर्णोद्धार, प्रक्रिया तेज, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsRenovation of Betiah Indoor Stadium Announced with 14 Lakh Budget

नगर के इंडोर स्टेडियम का होगा जीर्णोद्धार, प्रक्रिया तेज

बेतिया के इंडोर स्टेडियम का जीर्णोद्धार किया जाएगा, जिसमें 14 लाख से अधिक की लागत आएगी। मरम्मत का कार्य 4 जून तक निविदा के तहत शुरू होगा और 2 महीने के अंदर पूरा करना होगा। इस कार्य में प्लाई बदलना और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 22 May 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
नगर के इंडोर स्टेडियम का होगा जीर्णोद्धार, प्रक्रिया तेज

बेतिया, बेतिया कार्यालय । नगर के इंडोर स्टेडियम का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। 14 लाख से भी ज्यादा की लागत से उसके प्लाई को बदलकर मरम्मत की जाएगी। भवन निर्माण विभाग द्वारा इसके मरम्मत को टेंडर निकाल दिया गया है। भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता कार्यालय द्वारा निकाली गई निविदा के तहत 1474100 रुपए में नगर के इंडोर स्टेडियम का जीर्णोद्धार और मरम्मत की जाएगी। इसके लिए 4 जून तक आवेदन किया जा सकता है। इनडोर स्टेडियम के जीर्णोद्धार का काम दो माह के अंदर पूरा कर लेना होगा। इसमें नगर भवन के पीछे बने इनडोर स्टेडियम में जहां बच्चे बैडमिंटन खेलते हैं उसके प्लाई की स्थिति सही नहीं है उसे बदलना है।

इसके साथ ही वहां पर शौचालय का भी मरम्मती का काम होना है। इस मामले को हिन्दुस्तान अखबार द्वारा 17 अप्रैल के बोले बेतिया के अंक में उठाया गया था। इस दौरान नगर के इंदौर स्टेडियम में बैडमिंटन खिलाड़ियों ने अनेक प्रकार की समस्याएं बताई थीं। जिसमें इनडोर स्टेडियम में शौचालय का जर्जर होना प्लाई का टूटा होना। साफ सफाई समेत कई तरह की समस्याएं खिलाड़ियों ने बताई थी। इस मामले में जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने बताया कि इनडोर स्टेडियम के जर्जर होने के मामले को जिलाधिकारी के पास हमने रखा था। जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा मामले में संज्ञान लेते हुए इसके जीर्णोद्धार को लेकर आदेश दिया है, और भवन निर्माण विभाग द्वारा इसका जीर्णोद्धार किया जाएगा। जिसमें जितने भी इंडोर स्टेडियम के दरवाजे टूटे हुए हैं। सबको बनाया जाएगा इनडोर स्टेडियम का रंग रोगन होगा। इसके टूटे-फूटे प्लाई को बदल जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।