Near Accident in Ramgarh School Van Avoids Collision After Tire Burst बच्चों को लेकर जा रहे स्कूल वैन का टायर फटा, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsNear Accident in Ramgarh School Van Avoids Collision After Tire Burst

बच्चों को लेकर जा रहे स्कूल वैन का टायर फटा

एक प्रतिनिधि रामगढ़ गोला रोड पर कैथा शिव मंदिर के नजदीक बुधवार को सड़क हादसा होते-होते रह गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 22 May 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
बच्चों को लेकर जा रहे स्कूल वैन का टायर फटा

रामगढ़, एक प्रतिनिधि । रामगढ़ गोला रोड पर कैथा शिव मंदिर के नजदीक बुधवार को सड़क हादसा होते-होते रह गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया दोपहर लगभग 12:00 बजे बाजार समिति के नजदीक राम प्रसाद चंद्रभान स्कूल का टाटा मैजिक वैन छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर कोठार पुल की ओर तेज गति से जा रहा था। इसी बीच कैथा शिव मंदिर के नजदीक वैन का पिछला चक्का फट गया। जिससे वैन असंतुलित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ों से टकराते टकराते बचा। वैन के पीछे चल रहे मोटरसाइकिल सवार बबलू राम और पप्पू ने बताया वैन का बांई ओर का पिछला चक्का फट गया था।

जिससे वैन बेकाबू होकर सड़क पर दाएं बाएं दौड़ने लगा। उन्होंने मंदिर की तरफ इशारा करते हुए बताया भगवान शिव की कृपा से वैन सड़क के किनारे लगे पीपल के पेड़ से टकराने से बच गया। हादसे के बाद वैन में बैठे बच्चे भी काफी डर गए थे। राहगीरों ने चालक के साथ मिलकर बच्चों को सकुशल बाहर निकाला। सूचना मिलने पर स्कूल के शिक्षक घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चों के सकुशल घर वापसी के लिए वाहन की व्यवस्था कर रवाना किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।