Illegal Sand Mining in Kushinagar Farmers Land at Risk अवैध बालू खनन में नाव तोड़ने तक सिमटी कार्रवाई, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsIllegal Sand Mining in Kushinagar Farmers Land at Risk

अवैध बालू खनन में नाव तोड़ने तक सिमटी कार्रवाई

Kushinagar News - कुशीनगर में हाटा कोतवाली के उत्तरी क्षेत्र में सफेद बालू का अवैध खनन तेजी से हो रहा है। प्रशासन की निष्क्रियता के कारण माफियाओं का हौसला बढ़ गया है, जिससे किसानों की कृषि योग्य भूमि प्रभावित हो रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरFri, 23 May 2025 09:17 AM
share Share
Follow Us on
अवैध बालू खनन में नाव तोड़ने तक सिमटी कार्रवाई

कुशीनगर। हाटा कोतवाली के उत्तरी क्षेत्र में इन दिनों सफेद बालू का अवैध खनन जोरों पर है। प्रशासन द्वारा माफियाओं के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई न किये जाने से उनके हौसले बुलन्द हैं। इस खनन से गंडक के तटीय क्षेत्र के किसानों की कृषि योग्य भूमि उसर होती जा रही है। पूर्व में चालू माह के 17 तारीख तथा बीते दो जनवरी को जिला खनन अधिकारी द्वारा देवराजपुर घाट पर छापा मारकर दो नावों को जेसीबी से तुड़वाया था। फिर भी यह अवैध खनन बंद नहीं हुआ। हाटा कोतवाली क्षेत्र से गुजर रही छोटी गंडक के किनारे बसे गांव सिकटिया दुबौली, देवराजपुर सवांगीपट्टी घाटों पर क्षेत्रीय राजस्व कर्मियों व पुलिस के संरक्षण में इस समय सफेद बालू का अवैध खनन जोरों पर हो रहा है।

इससे जहां सरकार के राजस्व की खुलेआम चोरी हो रही है। वहीं खनन से छोटी गंडक के आस पास के गांवों का जल स्तर भी नीचे चला गया है। इससे वहां के किसानों की कृषि योग्य भूमि भी उसर हो रही है। सिकटिया गांव के प्रधान यमुना सागर सिंह ने कहा है कि कई बार एसडीएम तथा कोतवाल हाटा से मिल कर नदी से हो रहे अवैध बालू खनन पर रोक लगाने की शिकायत किया लेकिन उनके द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। प्रधान ने जिला खनन अधिकारी पर आरोप लगाते हुये कहा कि कुछ घाट ऐसे हैं जो इनके संज्ञान में हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।