बालों के झड़ने से परेशान हैं तो बना लें ये हेयर मास्क, बायोटिन ट्रीटमेंट मिलेगा फ्री
Hair Fall Remedy: बालों के टूटने और झड़ने से परेशान है। साथ ही बाल रूखे और बेजान से हो गए हैं तो सैलून जाकर महंगे वाले बायोटिन ट्रीटमेंट लेने की बजाय इन आयुर्वेदिक और घरेलू नुस्खों से तैयार हेयर मास्क लगा लें। कुछ ही दिनों में असर दिखेगा।

लड़कियां बालों को हेल्दी और मजबूत बनाने के लिए सैलून जाकर बायोटिन ट्रीटमेंट लेती हैं। जिससे वो हेयरफॉल को कम कर सकें। लेकिन इस महंगे हेयर फॉल ट्रीटमेंट की बजाय में घर में इन चीजों को मिलाकर मास्क तैयार करें और बालों पर लगाएं। ये बालों को मजबूत बनाने के साथ ही आपके हेयर फॉलो खत्म करेगा और बाल सिल्की, शाइनी भी नजर आने लगेंगे। इंस्टाग्राम पर मनप्रीत कौर ने हेयर फॉल के इस खास मास्क के इंग्रीडिएंट को शेयर किया है।
इन चीजों से बनाएं हेयर मास्क
खट्टी दही
दो अंडा या मेथी के दाने
भृंगराज पाउडर
ऐसे बनाएं हेयर मास्क
हेयर मास्क बनाने के लिए खट्टी दही को लें। दही को तांबे के बर्तन में रखकर पुराना कर लें। जिससे इसमे खट्टापन आ जाए और बालों को कॉपर के गुण भी मिल सकें। दही गाढ़ी लगभग दो से तीन चम्मच लें। अब इसमे अंडा एक से दो डाल दें। इंग्रीडिएंट्स को बालों के हिसाब से डालें। साथ में दो चम्मच भृंगराज डाल दें। सारी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर दें। अगर आप अंडे का इस्तेमाल नहीं करती हैं तो मेथी दाने को भिगोकर पीस लें और दो चम्मच उस मेथी के पेस्ट को लें। या आप चाहें तो मेथी दाना का पाउडर भी ले सकती हैं। अंडे में प्रोटीन होता है जो बालों को स्ट्रांग बनाने में मदद करता है और बायोटिन इफेक्ट देता है।
हेयर मास्क कितनी देर लगाएं
तैयार हेयर मास्क को करीब 40 मिनट तक बालों पर लगाकर रखें। बाल की जड़ों में इस पूरे हेयर मास्क को लगाने के बाद किसी पॉलीथिन की मदद से रैप कर लें। जिससे कि बालों की गर्माहट बनी रहे और इन सारे इंग्रीडिएंट्स के फायदे बालों की जड़ों तक पहुंच सकें। चालीस मिनट बाद बालों को धोकर शैंपू कर लें। बाल ना केवल मजबूत बनेंगे बल्कि सिल्की और शाइनी भी रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।