नरेंद्र मोदी ने गांवों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने का कार्य किया : डॉ. निशिकांत
जसीडीह,प्रतिनिधि।आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत शंकरपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत ऑनला
जसीडीह,प्रतिनिधि। आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत शंकरपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन किया। मौके पर मौजूद गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने शंकरपुर स्टेशन के विकास को ऐतिहासिक उपलब्धि बतायी। उन्होंने कहा कि जब वे वर्ष 2009 में पहली बार क्षेत्र आए थे, तब शंकरपुर पूरी तरह निर्जन था। यहां न कोई साधन था, न ही कोई सुरक्षा व्यवस्था। केवल रोहिणी होकर देवघर से संपर्क संभव था। कहा कि यहां लोहे का बड़ा कारोबार होता है, पर कनेक्टिविटी की भारी कमी थी। बाद में जब एम्स और प्लास्टिक पार्क की योजना आई तो उन्होंने शंकरपुर हॉल्ट को स्टेशन में बदलने का प्रस्ताव डीआरएम को दिया।
बताया कि यह वही विकास की भावना है, जैसा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ग्रामीण सड़क योजना से गांवों को जोड़ा था। उसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांवों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने का कार्य किया है। सांसद ने कहा कि शंकरपुर स्टेशन में करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य हुआ है। यहां की सुविधाएं अब जसीडीह व मधुपुर स्टेशन से भी अधिक हैं। शंकरपुर स्टेशन पर बनेगा कोचिंग कॉम्प्लेक्स :- सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने घोषणा किया कि शंकरपुर स्टेशन पर कोचिंग कॉम्प्लेक्स बनेगा, जहां 18 से 20 गाड़ियां खड़ी रह सकेंगी। जिससे हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब हमारे बच्चे रोजगार के लिए बाहर जाना छोड़ देंगे और बाहर के लोग यहां काम करने आएंगे, तब वह खुद को सफल मानेंगे। सांसद ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। प्लास्टिक पार्क चालू होने से 10 हजार लोगों को रोजगार :- सांसद डॉ. निशिकांत ने बताया कि प्लास्टिक पार्क चालू होने पर क्षेत्र में 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। कहा कि लगातार तीन साल से प्रयास कर रहे हैं कि प्लास्टिक पार्क को फंडिंग मिले और स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल सके। योग दिवस पर एम्स में शुरू होगी आपातकालीन सेवा :- एम्स की आपातकालीन सेवा 21 जून को योग दिवस पर शुरू होगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए महानगरों में नहीं जाना पड़ेगा। एम्स में स्किल सेल जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज और शोध कार्य भी होगा। उन्होंने राज्य सरकार से हंसडीहा अस्पताल के संचालन को लेकर भी सहयोग की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।