देवरिया में बारात आए कुशीनगर के युवक की गोली मारकर हत्या
Deoria News - देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र में एक युवक की बारात में गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना कुशीनगर जनपद के पुरानी रंजिश के चलते हुई। मृतक राजन यादव को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर...

देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के खजुरी करौता में कुशीनगर जनपद से गुरुवार की रात आई बारात में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की हत्या के बाद सनसनी फैल गई। एसपी समेत अन्य अधिकारी आधी रात को ही मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। घटना का कारण कुशीनगर जनपद में पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। कुशीनगर जनपद के अहिरौली बाजार के रामपुर झुरिया से रात को खजुरी करौता गांव में बारात आई थी। द्वारपूजा के बाद बाराती भोजन कर रहे थे। इस बीच बारात में आए रामपुर झुरिया निवासी राजन यादव (30) को किसी ने गोली मार दी, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर गए।
बारात में गोली चलने के बाद भगदड़ मच गई। राजन को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर एसपी विक्रांत वीर, एएसपी सुनील कुमार सिंह, सीओ दीपक शुक्ल समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए। बारातियों की पुलिस ने तलाशी भी ली, लेकिन कोई असलहा बरामद नहीं हो सका। पुलिस की माने तो राजन यादव का कुशीनगर में ही किसी से विवाद है। घटना का तार उसी से जुड़ा हो सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के पर्दाफाश को एसओजी समेत तीन टीमें लगाई गई हैं। सीओ दीपक शुक्ला ने बताया कि खुलासे के लिए टीमें लगी हैं। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।