व्यवसायी से 1 लाख 8 हजार रुपये उधार लेकर थानेदार ने नहीं किया था भुगतान
रक्सौल के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजीव नंदन सन्हिा को व्यवसायी टुन्ना प्रसाद से बकाया राशि नहीं लौटाने और झूठे अपहरण मामले में फंसाने के आरोप में निलंबित किया गया। डीआईजी हरिकिशोर राय ने जांच के बाद...

रक्सौल, हन्दिुस्तान संवाददाता। चंपारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय ने रक्सौल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजीव नंदन सन्हिा को शहर के एक व्यवसायी टुन्ना प्रसाद की दुकान से लिए बकाया राशि नहीं लौटाने व झूठे एक अपहरण केस में फंसाने के आरोप में बुधवार को निलंबित कर दिया है। इसकी पुष्टि डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने की। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई शहर के प्रमुख व्यवसायी वस्त्र संसार दुकान के मालिक टुन्ना प्रसाद की शिकायत पर की गई है। व्यवसायी टुन्ना प्रसाद ने डीआईजी को शिकायत कर आरोप लगाया था कि थानाध्यक्ष राजीव नंदन सन्हिा ने उनकी दुकान से लगभग 1 लाख 8 हजार रुपये का सामान लिया था।
लेकिन भुगतान नहीं किया। जब उन्होंने बकाया राशि की मांग की तो उन्हें अपहरण केस में फंसाने की धमकी दी व एक झूठे संदीप कुमार अपहरण केस में फंसा दिया। अपहरण के केस दर्ज होते व्यवसायी टुन्ना प्रसाद ने इसकी शिकायत डीजीपी सहित चम्पारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय से। मामला संज्ञान में आते ही डीआईजी श्री राय स्वयं 7 मई को रक्सौल थाना पहुंचकर मामले की सत्यता की गहन जांच की। उन्होंने पीड़ित टुन्ना प्रसाद का बयान लिया व मामले के सभी पहलुओं की गहन जांच की। इस दौरान टुन्ना प्रसाद ने कई ठोस साक्ष्य के साथ डिजिटल साबुत व गवाह प्रस्तुत किया जिससे यह स्पष्ट हुआ कि थानाध्यक्ष ने अपने पद का दुरुपयोग किया है। जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर डीआईजी ने थानाध्यक्ष राजीव नंदन सन्हिा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया व उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है। पीड़ित व्यवसायी टुन्ना प्रसाद ने बताया कि बकाया रकम मांग किये जाने पर थानाध्यक्ष ने उसे अपहरण केस में फंसाने की धमकी डी थी। इस बीच उनके दुकान का कैशियर संदीप कुमार पंटोका निवासी ने दुकान में लाखों का घोटाला कर फरार हो गया था। उसी के अपहरण का फर्जी मुकदमा उसके ऊपर करा दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।