मवेशियों से भरा पिकअप वैन जब्त,मामला दर्ज करने की चल रही प्रक्रिया
करमाटांड़, प्रतिनिधि।विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार की सुबह करमाटांड़-मधुपुर मुख्य सड़क पर थाना क्षेत्र के रानीटांड़ मोड़

करमाटांड़, प्रतिनिधि। विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार की सुबह करमाटांड़-मधुपुर मुख्य सड़क पर थाना क्षेत्र के रानीटांड़ मोड़ के समीप मवेशियों से भरा पिकअप वैन को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इस पिकअप वैन में कुल दस मवेशी को भरकर रखा गया था। जिसमें आठ गाय व दो बछड़ा शामिल है। इनमें से कई मवेशी बीमार थे। बताया जा रहा है कि यह मवेशियों से भरा पिकअप वैन संख्या- जेएच 11 आर 3463 गिरीडीह,बैंगाबाद व मार्गोमुंडा के रास्ते से लाया जा रहा था। वाहन के मालिक की जानकारी को लेकर डीटीओ कर्यालय को भेजा गया है। इधर करमाटांड़ थाना की पुलिस ने मवेशियों से भरा पिकअप वैन को जब्त कर लिया है।
फिलहाल मवेशियों को करमाटांड़ थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है। मौके पर वासुदेव मंडल, महेन्द्र मंडल,मुकेश रवानी ,धनंजय राय ,ब्रह्मदेव राय,अर्जुन मंडल ने कहा कि पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवायी होनी चाहिए। क्या कहते हैं चिकित्सक : भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नंदिता बेरा ने बताया कि वाहन में काफी निर्दयता पूर्वक जानवर (गाय) को लोड किया गया था। जिससे मवेशी जख्मी हो गए हैं। जिसमें दो गाय बीमार भी है। जिसका इलाज चल रहा है। क्या कहते हैं थाना प्रभारी: अभय कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। अज्ञात चालक एवं वाहन मालिक पर प्राथमिक दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। फोटो करमाटांड़ 02: बुधवार को करमाटांड़ थाना परिसर में जब्त मवेशियों से भरा पिकअप वैन।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।