समर कैंप में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे बच्चे
Mau News - मऊ जिले के 424 उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में समर कैंप का शुभारंभ हुआ। बच्चों ने पहले दिन आर्ट, योग, नृत्य, और खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। बीएसए संतोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि यह कैंप...

मऊ। जनपद के 424 उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में बुधवार को समर कैंप का शुभारंभ हुआ। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत समर कैंप का संचालन सुबह सात बजे से प्रारंभ किया गया, जिसमें विद्यालय के अनुदेशक एवं शिक्षामित्रों द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई गई। पहले दिन बच्चों ने आर्ट, योग, नृत्य, गीत संगीत और खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की। समर कैंप में पहले दिन बच्चों ने उत्साहपूर्वक बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं, बीएसए संतोष कुमार उपाध्याय के निर्देश पर जिला समन्वयक प्रशिक्षण अमित कुमार श्रीवास्तव सहित खंड शिक्षाधिकारियों ने विद्यालयों में प्रतिभाग किया और गतिविधियों का निरीक्षण किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने बताया राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों को दृष्टिगत रखते हुए कक्षा छह से आठ तक के बच्चों के समग्र विकास हेतु 21 मई से 10 जून के मध्य 424 उच्च प्राथमिक विद्यालयो में समर कैंप का आयोजन होता रहेगा।
बताया सभी विद्यालयों में पहले दिन समर कैंप में योग एवं फिटनेस सेशन, खेलकूद, लोकनृत्य, स्वच्छता अभियान और डिजिटल कौशल से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया गया। बच्चों ने इन गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कैंप के समापन पर उपस्थित विद्यार्थियों को जलपान भी वितरित किया गया। बीएसए ने बताया समर कैंप की यह पहल छात्रों में रचनात्मकता, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और डिजिटल दक्षता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है। वहीं जनपद मऊ के एसआरजी अरविंद पांडेय एवं प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की तरफ से शिवम पटेल, अजय यादव ने कोपागंज ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुखुंदवा में समर कैंप के पहले दिन में बच्चों के साथ प्रतिभाग किया। कैंप पुस्तिका के माध्यम से बच्चों में तार्किक शक्ति, गणितीय कौशल पर कार्य करने के तरीके बताए गए। एसआरजी अरविंद पांडेय ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में रचनात्मक सोच, टीम वर्क, आत्मविश्वास एवं जीवन कौशल का विकास करना, सामाजिक, सांस्कृतिक मूल्यों की समझ विकसित करना, ग्रीष्मावकाश में खेलकूद, कला, विज्ञान और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से उनका समग्र विकास करना है। इस दौरान प्रधानाध्यापक मुन्ना प्रसाद, अनुदेशक अनुकृति राय एवं प्रीति उपस्थित रहीं। रस्साकसी और खो-खो में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा चिरैयाकोट। शिक्षा क्षेत्र रानीपुर अंतर्गत पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय करमी के प्रागंण में बुधवार को शासन के मंशानुसार समर कैंप लगा, जिसमें छात्र-छात्राओं ने रस्साकसी, रस्सीकूद, खो-खो, म्यूजिकल चेयर गेम में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों को नास्ता नहीं मिलने से वे काफी मायूस दिखे। प्रधानाध्यापक मुहम्मद अयुब खान ने कहा कि समर कैम्प को संचालित करने के लिए अब तक कोई बजट प्राप्त नहीं हुआ है। मौके पर समर कैम्प कैंप प्रभारी बलिराम चन्द्र सिंह और विभा सिंह आदि मौजूद रहे। 47 विद्यालयों पर आयोजित हुआ समर कैंप मधुबन। फतहपुर मंडाव ब्लॉक के 47 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बुधवार को गर्मियों की छुट्टियों के बीच समर कैंप की शुरुआत हुई। इसमें गंगऊपुर, लौवासाथ, कटघरा शंकर, कुण्डाशरीफपुर, मधुबन, पांती, डडवल सहित अन्य विद्यालयों पर स्थानीय जनप्रतिनिधि ने शुभारंभ किया। जूनियर हाई स्कूल मधुबन पर समर कैंप का शुभारंभ करते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष बबलू ठठेरा ने कहा समर कैंप का उद्देश्य है कि पढ़ाई के साथ साथ नैनिहालों को पारंपरिक लोकनृत्य और कलाओं में पारंगत किया जाए। खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सुंदर पटेल ने कहा खेल-खेल में नौनिहालों का कौशल भी निखरेगा। इस दौरान अनवारुल हक, सूर्यभान शर्मा, रणंजय मल्ल, आनन्द मल्ल, सुमन, प्रतिमा, ओमप्रकाश मौर्य, बलिराम, सुनील आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।