Creators Cricket Club Advances to Semifinals of ML Mishra Memorial Tournament प्रत्यूष के खेल से द क्रिएटर्स क्लब सेमीफाइनल में , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCreators Cricket Club Advances to Semifinals of ML Mishra Memorial Tournament

प्रत्यूष के खेल से द क्रिएटर्स क्लब सेमीफाइनल में

Lucknow News - प्रत्यूष सोमवंशी के शानदार प्रदर्शन के साथ, द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब ने एमएल मिश्रा मेमोरिलय क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। क्वार्टर फाइनल में, उन्होंने स्पोर्ट्स कॉलेज को तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 21 May 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
प्रत्यूष के खेल से द क्रिएटर्स क्लब सेमीफाइनल में

लखनऊ, संवाददाता। प्रत्यूष सोमवंशी के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब ने द्वितीय एमएल मिश्रा मेमोरिलय क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। स्पोर्ट्स कॉलेज में खेले गए मैदान पर द क्रिएटर्स क्लब ने क्वार्टर फाइनल में स्पोर्ट्स कॉलेज को तीन विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पोर्ट्स कॉलेज ने सभी विकेट खोकर 151 रन बनाये। सलामी जोड़ी प्रिंस (3) और नितीश तिवारी (2) के जल्द ही आउट होने के बाद हर्ष यादव ने पारी को संभाला और सबसे अधिक 41 रन बनाये। द क्रिएटर्स क्लब की ओर से शुलभ ने तीन, प्रत्यूष और मो. कैफ ने दो-दो विकेट चटकाये।

जवाब में द क्रिएटर्स क्लब ने सात विकेट खोकर155 रन बनाये और जीत दर्ज की। ललित कुमार ने 27 और प्रत्यूष सोमवंशी ने 36 रनों की पारी खेली। स्पोर्ट्स कॉलेज के अतुल विश्वकर्मा ने चार विकेट चटकाये लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। इसी टूर्नामेंट के एक अन्य प्री क्वार्टर फाइनल में सिंड्रा क्रिकेट क्लब ने गुरुकुल क्रिकेट क्लब को 17 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।