Over 31 000 Students Apply for Scrutiny After UP Board Exam Results स्क्रूटनी के लिए यूपी बोर्ड को मिले 31194 आवेदन, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsOver 31 000 Students Apply for Scrutiny After UP Board Exam Results

स्क्रूटनी के लिए यूपी बोर्ड को मिले 31194 आवेदन

Prayagraj News - यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम से असंतुष्ट 31194 छात्रों ने स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय को 12317 आवेदन मिले हैं, जो सबसे अधिक हैं। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 21 May 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
स्क्रूटनी के लिए यूपी बोर्ड को मिले 31194 आवेदन

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम से असंतुष्ट 31194 छात्र-छात्राओं ने स्क्रूटनी (सन्निरीक्षा) के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। बोर्ड की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर 19 मई तक आवेदन मांगे गए थे। सर्वाधिक 23 जिलों वाले प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय को स्क्रूटनी के सबसे अधिक 12317 आवेदन मिले हैं। इनमें हाईस्कूल के 2316, जबकि इंटरमीडिएट के 10001 परीक्षार्थी शामिल हैं। सबसे कम बरेली क्षेत्रीय कार्यालय से 2718 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सभी प्रकरणों का निस्तारण करते हुए उसका परिणाम 15 जुलाई तक घोषित होना है। पिछले तीन साल के आंकड़ों पर गौर करें तो इस साल स्क्रूटनी के सर्वाधिक आवेदन मिले हैं।

2024 में 29555 (हाईस्कूल 4748 व इंटर 24807), जबकि 2023 में कुल 24557 (हाईस्कूल 3903 व इंटर 20654) परीक्षार्थियों ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।