Tragic Fire in Sleeper Bus Claims Five Lives in Mohanlalganj Driver and Conductor Arrested स्लीपर बस अग्निकांड में परिचालक गिरफ्तार, ट्रांसपोर्टर की तलाश , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTragic Fire in Sleeper Bus Claims Five Lives in Mohanlalganj Driver and Conductor Arrested

स्लीपर बस अग्निकांड में परिचालक गिरफ्तार, ट्रांसपोर्टर की तलाश

Lucknow News - - किसानपथ पर स्लीपम बस में आग लगने से पांच की मौत का मामला लखनऊ, स्लीपर बस अग्निकांड में परिचालक गिरफ्तार, ट्रांसपोर्टर की तलाश

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 21 May 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
स्लीपर बस अग्निकांड में परिचालक गिरफ्तार, ट्रांसपोर्टर की तलाश

मोहनलालगंज में किसान पथ हरिकंशगढ़ी अंडरपास के ऊपर गुरुवार तड़के स्लीपर बस में हुए अग्निकांड में पांच की मौत के मामले में आरोपित परिचालक/कंडक्टर महेश सिंह को मोहनलालगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की टीम अब ट्रांसपोर्टर की तलाश दबिश दे रही है। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के मुताबिक आरोपित महेश सिंह बिहार के मोहितहारी केसरिया क्षेत्र के कुशहर गांव का रहने वाला है। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह की टीम ने उसे किसान पथ हरिकंशगढ़ी के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपित महेश को जेल भेज दिया गया है। अब ट्रांसपोर्टर की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।

ट्रांसपोर्टर बागपत का रहने वाला है और वह दिल्ली में रहता है। पुलिस टीम उसके परिवारीजन के संपर्क में है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। इसके पूर्व आरोपित बस चालक रमेश को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। चालक राकेश और महेश गुरुवार तड़के 100 सवारियां बैठाकर बेगूसराय से दिल्ली जा रहे थे। इस बीच हरिकंशगढ़ी अंडर पास के ऊपर किसानपथ पर तड़के बस में आग लग गई थी। चालक और हेल्पर दोनों कूदकर भाग निकले थे। अग्निकांड के दौरान सीतामढ़ी रुणी सैदपुर के गमवारा के रहने वाले देवराज (04) पुत्र राम बालक उसकी दो साल की बहन साक्षी, समस्तीपुर मधेपुर हसनपुर लख्खी देवी (55) उनकी बेटी सोनी (26) और बेगूसराय डिहात के रहने वाले मधुसूदन कुमार (19) की मौत हो गई थी। चालक, हेल्पर और मालिक के खिलाफ रामबालक की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।