Students Protest Against Absenteeism in Internal Exams at Colleges इंटरनल एग्जाम में अनुपस्थित किए जाने से परीक्षार्थी परेशान, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsStudents Protest Against Absenteeism in Internal Exams at Colleges

इंटरनल एग्जाम में अनुपस्थित किए जाने से परीक्षार्थी परेशान

मंझौल। एक संवाददाता... दूसरा वर्ष भी बर्बाद होने वाला है। बुधवार को दर्जनों छात्र-छात्राओं ने योगदान करने के साथ ही इस समस्या को प्रभारी

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 21 May 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
इंटरनल एग्जाम में अनुपस्थित किए जाने से परीक्षार्थी परेशान

मंझौल। एक संवाददाता सेमेस्टर वन 24 -28 सत्र में विभिन्न काँलेजों के सैकड़ों विद्यार्थियों को आंतरिक परीक्षा में अनुपस्थित कर दिए जाने से छात्र छात्राएं परेशान हैं। छात्र-छात्राओं ने बताया कि सत्र 23-27 में भी परीक्षार्थियों को इसी तरह अनुपस्थित कर दिया गया था। उनका एक वर्ष बर्बाद हो चुका है। दूसरा वर्ष भी बर्बाद होने वाला है। बुधवार को दर्जनों छात्र-छात्राओं ने योगदान करने के साथ ही इस समस्या को प्रभारी प्राचार्य के समक्ष रखा। छात्र-छात्राओं ने बताया कि बेगूसराय जिले के सभी डिग्री कॉलेजों के परीक्षार्थियों को दो वर्षों से यह समस्या झेलनी पड़ रही है। विश्वविद्यालय के द्वारा छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

विश्वविद्यालय के लापरवाही का खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। एबीवीपी नेता कन्हैया कुमार ने प्राचार्य के समक्ष छात्र-छात्राओं के इस समस्या को रखते हुए विश्वविद्यालय के माध्यम से समाधान करने की मांग की। साथ ही उन्होंने कॉलेज में छात्र-छात्राओं को समय पर सही जानकारी के लिए पूछताछ केंद्र की स्थापना की भी मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।