congress sounds bugle for legal battle move supreme court seeking disqualification bjp mla कांग्रेस ने बजाई कानूनी जंग की घंटी! बीजेपी विधायक की विधायकी खत्म करने सुप्रीम कोर्ट जाएगी कांग्रेस!, Jaipur Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़जयपुरcongress sounds bugle for legal battle move supreme court seeking disqualification bjp mla

कांग्रेस ने बजाई कानूनी जंग की घंटी! बीजेपी विधायक की विधायकी खत्म करने सुप्रीम कोर्ट जाएगी कांग्रेस!

बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा को अदालत से तीन साल की सजा मिलने के बावजूद अब तक उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द नहीं करने से कांग्रेस मुखर हो गई है।

Sachin Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरWed, 21 May 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस ने बजाई कानूनी जंग की घंटी! बीजेपी विधायक की विधायकी खत्म करने सुप्रीम कोर्ट जाएगी कांग्रेस!

बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा को अदालत से तीन साल की सजा मिलने के बावजूद अब तक उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द नहीं करने से कांग्रेस मुखर हो गई है। कांग्रेस ने कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा है कि अगर बुधवार तक स्पीकर ने फैसला नहीं लिया, तो पार्टी सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल करेगी।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यह मामला संविधान और लोकतंत्र की गरिमा से जुड़ा है, जिसे किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, “दो साल से ज्यादा की सजा होने पर विधायकी स्वतः समाप्त हो जाती है, लेकिन स्पीकर का पक्षपातपूर्ण रवैया इस पूरे मामले में साफ नजर आ रहा है। राहुल गांधी की सदस्यता तो 24 घंटे में खत्म कर दी गई थी, अब बीजेपी विधायक के मामले में ऐसा दोहरा मापदंड क्यों?”

टीकाराम जूली ने विधानसभा अध्यक्ष पर भी सीधा आरोप लगाते हुए कहा, स्पीकर ने मिलकर यह तय कर रखा है कि राजस्थान में कानून नाम की कोई चीज नहीं रहनी चाहिए। विधानसभा की समितियों में मनमाने तरीके से बदलाव हो रहे हैं और अब विधायकी खत्म करने जैसे संवेदनशील मामले को भी जानबूझकर लटकाया जा रहा है।

जूली ने आगे कहा कि यह राज्य के लोकतांत्रिक इतिहास का सबसे शर्मनाक दिन है, जब एक सजायाफ्ता विधायक को बतौर कैदी विधानसभा सदस्य के रूप में सरेंडर करना पड़ा। उन्होंने कहा कि 20 दिन बीत जाने के बाद भी विधानसभा अध्यक्ष ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत सदस्यता रद्द नहीं की, यह लोकतंत्र पर कलंक है।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी स्पीकर पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वे संवैधानिक पद पर बैठकर संविधान की ही अवहेलना कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर स्पीकर पर किसका दबाव है जो वे इतने गंभीर मामले को ठंडे बस्ते में डालकर बैठे हैं।

डोटासरा ने बाप विधायक के मामले का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस पर अभी एसीबी की जांच चल रही है, उसका मामला तत्काल सदाचार कमेटी को सौंप दिया गया। लेकिन कंवरलाल मीणा को कोर्ट से सजा मिलने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।