नगरनौसा में सेना के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा
नगरनौसा, निज संवाददाता। नगरनौसा में सेना के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा नगरनौसा में सेना के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा

नगरनौसा, निज संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सेना के सम्मान में बुधवार को शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गयी। यात्रा में भारत माता की जय... के जयकारे के साथ सैकड़ों लोग शामिल हुए। नगरनौसा अस्पताल के पास से यात्रा शुरू होकर बीच बाजार, पशु हाट, बस स्टैंड, बडीहा रोड होते हुए प्रखंड कार्यालय के पास खत्म हुई। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अभिषेक भारती ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने देशवासियों को गौरवान्वित किया है। यात्रा में मनीष कुमार, पिंटू कुमार, अविनाश कुमार, अयोध्या राम, कमलेश मांझी, मनिंद्र कुमार, गणेश कुमार, सीताराम सिंह, संतोष कुमार, उमेश साव, सन्नी कुमार, अंकुर कुमार आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।