इस साल यानी 2025 में अब तक कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं हिंदी और सााउथ इंडस्ट्री में। हालांकि कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जो चली नहीं।
बताते हैं आपको अब इस साल की फ्लॉप फिल्मों के बारे में और उनकी आईएमडीबी रेटिंग के बारे में।
खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की फिल्म लवयापा फ्लॉप हुई थी। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 5.3 है।
शाहिद कपूर की फिल्म देवा भी बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 6.7 है।
हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार भी फ्लॉप थी। हालांकि इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7 है।
सलमान खान की फिल्म सिकंदर बुरी तरह पिट गई थी बॉक्स ऑफिस पर। फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 4.2 है।
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी से भी जो उम्मीद थी वो उस हिसाब से चली नहीं। फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 5.2 थी।
आजाद फिल्म जिसके जरिए रवीना टंडन की बेटी राशा ने डेब्यू किया था। फिल्म को कुछ खास पसंद नहीं किया गया। इसकी रेटिंग 4.8 है।
राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर भी फ्लॉप थी। इस फिल्म की रेटिंग 5.3 है।