7000mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग, 32MP सेल्फी कैमरा वाले Realme GT 7T की कीमत लीक, देखें आपके बजट में या नहीं?
लेकिन लॉन्च से पहले ही Realme GT 7T फोन का बॉक्स लीक हो गया है जो फोन के प्राइस की डिटेल्स देता है। यह फोन रियलमी का पहला फोन होगा जिसमें अभी तक की सबसे 7000mAh की बैटरी ऑफर करने वाला है।
Realme की सबसे पावरफुल GT 7 सीरीज जिसमें GT 7 और GT 7T शामिल हैं, 27 मई 2025 को भारत और ग्लोबल बाजार में लॉन्च होने वाली है। लेकिन लॉन्च से पहले ही Realme GT 7T फोन का बॉक्स लीक हो गया है जो फोन के प्राइस की डिटेल्स देता है। इसके साथ ही पहले कई लीक्स से फोन के फीचर का खुलासा भी हो गया है। यह फोन रियलमी का पहला फोन होगा जिसमें अभी तक की सबसे 7000mAh की बैटरी ऑफर करने वाला है। तो आइए लॉन्च से पहले आपको डिटेल में बताते हैं Realme GT 7T के बारे में सबकुछ:

भारत में Realme GT 7T की कीमत (संभावित)
टिप्स्टर अभिषेक यादव के अनुसार, रियलमी GT 7T के बेस मॉडल 8GB/256GB की कीमत 34,999 रुपये होगी (यह बॉक्स प्राइस है लॉन्च प्राइस इससे कुछ काम होता है)। इसके अलावा, 12GB/256GB और 12GB/512GB वेरिएंट क्रमशः 37,999 रुपये और 39,999 रुपये में उपलब्ध होंगे।
ध्यान दें कि ये कीमतें लॉन्च ऑफर्स या डिस्काउंट के बिना हैं। रियलमी GT 7 सीरीज लॉन्च के बाद ये फोन अमेजन के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध होंगे।
Realme GT 7T के फीचर्स (संभावित)
रियलमी GT 7T में मीडियाटेक डायमेंसिटी 8400-मैक्स SoC होगा, जो 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आएगा। तुलना के लिए, रियलमी GT 6T में स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट था। फोन में 7,000mAh की विशाल बैटरी होगी, जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Realme GT 7T में डुअल-कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर (OIS के साथ) और 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा होगा। फोन 6.8-इंच AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रिजॉल्यूशन (2,800 x 1,280 पिक्सल) के साथ आएगा। यह एंड्रॉयड 15-आधारित रियलमी UI 6.0 पर चलेगा।
Realme Buds Air 7 Pro भी लॉन्च होंगे GT 7 सीरीज के साथ
रियलमी ने अपने लेटेस्ट प्रीमियम TWS ईयरबड्स, रियलमी बड्स एयर7 प्रो, को भारत में 27 मई 2025 को रियलमी GT 7 सीरीज स्मार्टफोन्स के साथ लॉन्च करने की घोषणा की है। टीजर के अनुसार, ये ईयरबड्स चार रंगों में उपलब्ध होंगे: रेसिंग ग्रीन, मेटालिक ग्रे, ग्लोरी बेज, और फायरी रेड। इनका प्रीमियम एविएशन एल्यूमिनियम डिज़ाइन इन्हें आकर्षक बनाता है।
यह बड्स 53dB एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन (ANC) के साथ 5000Hz तक की नॉयस रिडक्शन बैंडविड्थ। 11mm+6mm डुअल DAC ड्राइवर्स और LHDC 5.0 सपोर्ट। 45ms कम लेटेंसी वाला गेमिंग मोड। AI लाइव ट्रांसलेटर, केस के साथ 48 घंटे तक की बैटरी लाइफ, 10 मिनट की फास्ट चार्जिंग से 11 घंटे का प्लेबैक और IP55 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।