शहीदों को यादकर शान से निकली तिरंगा यात्रा
Kanpur News - -पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा यात्रा में हुए शामिल फोटो- कानपुर दक्षिण, संवाददाता। पहलगाम में

कानपुर दक्षिण। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई के बाद निकाली जा रही भारत शौर्य तिरंगा यात्रा बुधवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य डॉ. दिनेश शर्मा के नेत्रत्व में छावनी विधानसभा से निकली। यात्रा को देश की रक्षा के लिए मर मिटने शहीद मेजर सलमान के पिता मुश्ताक खान और शहीद लेफ्टिनेंट आलोक साहू के पिता पुत्तू लाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। किदवईनगर चौराहे से निकली तिरंगा यात्रा, दस दुकान, चार राड चौराहे, टीपीनगर, बाकरगंज, बाबा कुटिया की ओर बढ़ी। सबसे आगे 500 मीटर का तिरंगा लेकर चल रहे 200 एनसीसी कैडेट के कार्यकर्ता, लहराते हजारों तिरंगे, गगनभेदी नारों की गूंज, ढोल-नगाड़ों की ताल और देशभक्ति गीतों ने ऐसा माहौल बना जैसे पूरा शहर तिरंगे के रंग में रंग गया हो।
इस दौरान दिनेश शर्मा ने कहा, तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, यह भारत की आत्मा, हमारी अस्मिता और गर्व का प्रतीक है। आज की यह तिरंगा यात्रा हमारी एकता, अखंडता और राष्ट्रभक्ति का संदेश देने वाली प्रेरणादायक मिसाल बनेगी। यात्रा का कई जगह जोरदार स्वागत हुआ। यात्रा में सांसद रमेश अवस्थी, महापौर प्रमिला पांडेय, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, रघुनंदन भदौरिया, महेश त्रिवेदी, अरुण पाठक, रामबहादुर यादव, जसविंदर सिंह, ओपी आर्या, सनी जायसवाल, सुमित तिवारी, आलोक वर्मा, राजन चौहान, अर्जुन बेरिया, एलबी पटेल, अर्चना आर्या, बीएल पांडेय, गौरव चतुर्वेदी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।