बोले रामगढ़: टैक्स तो समय पर देते हैं, सुविधा तो दीजिए सर
रामगढ़ के वार्ड एक के ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं की कमी है। यहाँ के निवासी खराब सड़कों, बिजली कटौती और पानी की किल्लत से परेशान हैं। हालाँकि होल्डिंग टैक्स वसूला जाता है, लेकिन सुविधाओं का...
रामगढ़। नगर परिषद के वार्ड एक के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सुविधाओं का टोटा है। नगर परिषद क्षेत्र में आने के कारण लोगों को होल्डिंग टैक्स तो भरना पड़ता है लेकिन उसके अनुसार उन लोगों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वो मिल नहीं पाती। वार्ड एक का धनहारा, तिलैया, बेहराटांड़, मनुवा, फुलसराई जैसे सुदूरवर्ती इलाकों में सड़क से लेकर बिजली, पानी की भी काफी समस्या है। जर्जर सड़क के कारण लोगों को आवगमन में परेशनी होती है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ की टीम से वार्ड एक के लोगों ने अपनी समस्या साझा की। रामगढ़ के नगर परिषद क्षेत्र वार्ड 1 के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में में रहने वाले लोग कई तरह की मूलभूत सुविधाओं से दूर है। वार्ड एक का धनहारा, तिलैया, बेहराटांड़ सहित अन्य गांव के स्थानीय निवासी सड़क, बिजली, पानी व नाली की कमी से परेशान रहते हैं। नगर परिषद क्षेत्र होने के बावजूद यहां के लोगों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वो नहीं मिल पाती। इसके अलावा वार्ड 1 के धनहारा के ग्रामीणों का कहना है कि नगर परिषद में उनलोगों को शामिल कर होल्डिंग टैक्स भी लिया जाता है। लेकिन सुविधा के नाम पर अंगूठा दिखा दिया जाता है।
क्षेत्र में सड़कों की स्थिति बदतर हो गयी है। लोग टूटी-फूटी सड़कों पर चलने को विवश है। सड़कों पर बने गड्ढे के कारण वाहन चलाने में भी समस्या होती है। वहीं कुछ ऐसे इलाके है जहां आज तक सड़क ही नहीं बन सकी। ग्रामीणों का कहना है कि तिलैया से बेहराटांड़ तक आज तक सड़क नहीं बन सकी। जिससे तिलैया से बेहराटांड़ आने-जाने में लोगों को बड़ी परेशनियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही बेहराटांड़, धठवाटांड़ जैसे अन्य गांवों या शहर तक जाने में भी काफी परेशानी होती है।
कई बार वाहन चालक फिसल कर गिरते भी हैं। खराब सड़क के कारण कई बार लोग दूसरी लंबी दूरी का रास्ता पकड़ कर आना जाना करते हैं। यहां के ग्रामीणों की शिकायत यह भी है कि वार्ड 1 के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कई गरीब परिवार है जिनके कच्चे घर हैं या फिर जैसे तैसे घर बना कर उसमें पूरा परिवार रहता है। लेकिन उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी नहीं मिल पाता। वैसे परिवारों का कहना ही कि जब नगर परिषद होल्डिंग टैक्स वसूल रही है तो कम से कम जो लाभ हमलोगों को मिलना चाहिए वो मिले। पानी को लेकर भी ग्रामीणों ने अपनी समस्या बतायी उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पानी को लेकर काफी दिक्कत होती है। जल मीनार बन कर तैयार है लेकिन एक बूंद पानी का उपयोग जनता नहीं कर पा रही है। काफी दिन बंद होने के कारण जल मीनार खराब हो रहा है। ठेकेदार को इससे कोई मतलब नहीं है। कई बार ठेकेदार को इस विषय पर बात करने से भी कोई हल नहीं निकल रहा। इस कारण लोगों को पानी के लिए अगल-बगल के कुंए, तालाबों व चापाकलों पर निर्भर रहना पड़ता है। महिलाओं को बाल्टी, देगची में पानी ढो-ढो कर लाना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना ही कि बड़ी मशक्कत के बाद क्षेत्र के कुछ मिनी जलमीनार बन कर तैयार हुआ था। जलमीनार बनने के बाद ग्रामीणों में आस जगी थी कि अब क्षेत्र में पानी की समस्या दूर होगी। लेकिन पानी को लेकर अभी भी वही हाल है जो जलमीनार बनने से पहले था। अब गर्मी भी आ गयी है। ग्रामीणों को डर है कि गर्मी के दौरान उन्हें पानी की भारी किल्लत हो सकती है। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि जलमीनार को पूर्ण रूप से सुचारू कर सभी घरों में पानी पहुंचाने का काम करें। इसके अलावा ग्रामीणों की शिकायत है कि क्षेत्र में बिजली की समस्या भी लगातार बनी रहती है। बिजली कटौती के कारण ग्रामीण परेशान होते है। उनका कहना ही कि होल्डिंग टैक्स भरने के बावजूद हमलोगों को कोई फायदा नहीं होता। न ही क्षेत्र में सड़कें सही है न बिजली ढंग से आती है। पानी की किल्लत लोगों को अलग परेशान करती है तो वहीं नाली की कमी के कारण यहां की सड़कों पर ही पानी बहता है।
प्रस्तुति- विशाल साहू
नाली नहीं बनने से सड़कों पर बहता है पानी
वार्ड 1 तिलैया व धनहारा क्षेत्र में में नाली न के बराबर ही नजर आती है। कुछ है भी तो वो टूटी-फूटी पड़ी है। जिससे नाली का पानी बह कर सीधे सड़कों पर बहता है। इससे लोगों को आवगमन में भी काफी परेशानी होती है। नाली की कमी के कारण कई लोग अपने घरों का गंदा पानी सड़क पर बहाते हैं। लोगों का कहना है कि नाली नहीं होने से पानी निकासी में भी दिक्कत होती है। नाली निर्माण के लिए कई बार नगर परिषद से लेकर वार्ड के प्रतिनिधियों को भी बोला गया लेकिन नाली नहीं बना। सड़कों पर बहते पानी से कई लोग फिसल कर गिरते हैं तो वहीं सड़क भी संकरी हो जाती है।
फैला रहता है कचरा नहीं आते सफाईकर्मी
नगर परिषद क्षेत्र वार्ड के तिलैया, धनहारा, मनुवा, फुलसराई में कचरा प्रबंधन की व्यवस्था नजर नहीं आती। सड़कों के किनारे कचरों का ढेर पड़ा हुआ है। कुछ डस्टबिन है लेकिन वह भी कचरे से पूरे भरे पड़े हैं जिनको उठाने नगर परिषद से सफाईकर्मी नही आते। ग्रामीणों ने कई बार सफाईकर्मियों को सफाई को लेकर बोला है लेकिन उसका कुछ असर नहीं दिखता। जिस कारण क्षेत्र में गंदगी फैली रहती है। होल्डिंग टैक्स भरने के बावजूद साफ-सफाई का हाल इतना बुरा रहने से यहां के लोगों में रोष भी नजर आता है जो आंदोलन का रूप ले सकता है।
सड़कों पर नहीं है स्ट्रीट लाइट
वार्ड एक ग्रामीण इलाकों की सड़कों पर कहीं भी स्ट्रीट लाइट नजर नहीं आती। शहर से सटे इलाको में तो स्ट्रीट लाइट लगा हुआ है। लेकिन अंदर के ग्रामीण क्षेत्रों में शाम होते ही सड़को पर अंधेरा पसर जाता है। कुछेक जगहों पर स्ट्रीट लाइट है। लेकिन वो नाकाफी है। अंधेरे में यहां के निवासियों को खराब सड़कों से भी गुजरना पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण कई लोग इधर-उधर से काम करते हैं या फिर सब्जी आदि भी बेचते हैं। उनलोगों को घर पहुंचने में रात हो जाती है। ऐसे में उन्हें अंधेरे रास्तों से ही किसी तरह गुजरना पड़ता है।
नए मोहल्ले बसे लेकिन सुविधाएं नदारद
रामगढ़ शहर के नगर परिषद क्षेत्र में भी पिछले दस सालों में बहुत से नए इलाकों में आबादी बढ़ी है। कई नए मोहल्ले बने हैं। नगर परिषद क्षेत्र में आने से उनसे होल्डिंग टैक्स भी वसूले जा रहे हैं। लेकिन जरूरत के अनुसार वहां नगर परिषद की ओर से नाली, सड़क, स्ट्रीट लाइट, कचड़ा उठाव और प्रबंधन की व्यवस्था नहीं की गयी है। रामगढ़ प्रखंड के वार्ड 1 के तिलैया में हाल के वर्षों में कई नए मकान बने हैं। लेकिन वहां तक पहुंचने वाले रास्ते की स्थिति बद से बदतर है। कालीकरण सड़क भी एक-दो बरसात पहले बह गई थी।
सड़क की स्थिति खराब है चलना भी मुश्किल है। चारो ओर यही हाल है। नगर परिषद को पत्राचार के माध्यम से रोड़ को लेकर अवगत कराया गया परंतु इस पर विभाग ने कोई पहल नहीं किया। -छोटू कुमार
होल्डिंग टैक्स वसूला जाता है लेकिन उस हिसाब से कोई सुविधा नहीं दी जाती। पानी की भी समस्या यहाँ निरंतर बनी रहती है। गर्मी के दौरान पानी के लिए कई लोग तरसते हैं। -समशय हेम्रोम
जनप्रतिनिधि और न ही नगर परिषद कुछ करता। सफाई तो कभी होती नहीं। नगर परिषद के सफाईकर्मी कभी कचरा उठाने नहीं आते जिस कारण कचरों का ढेर लगा हुआ है। -विश्वेश्वर बेदिया
बिजली की बहुत समस्या है। हर दिन घंटो बिजली कटती है। नगर परिषद होल्डिंग टैक्स वसूल रहा है। लेकिन उस लायक सुविधा नहीं दे रहा। ऐसे में यहां के लोग परेशान रहते हैं। -राहुल कुमार
सड़क की स्थिति सुधरनी चाहिए। सड़क जर्जर हो चुकी है। बारिश में सड़क में बने गड्ढों में पानी जमने से हमारा आवगमन बाधित हो जाता है। रोड और पुल नही होने से काफी दिक्कत होता है। बढ़न रजवार
सांडी स्थित न्यू भारत कॉलोनी में न आवागमन के लिए रोड़ है, न पीने के पानी है। सिर्फ यहाँ के लोग वोट देने का काम किया। वोट लेने के बाद कोई प्रतिनिधि यहां ध्यान नहीं देता है। -संदीप कुमार
जलमीनार तैयार है लेकिन एक बूंद पानी का उपयोग जनता नहीं कर पा रही है। बंद होने से जलमीनार खराब हो रही है। संवेदक को भी कोई मतलब नहीं है और न ही नगर परिषद को। -अनिता देवी
जर्जर सड़को से मनुवा, फुलसराई, चुम्बा, कंजगी, तिलैया के लोग रोजगार एवं शिक्षा लिए सैकड़ो लोगों का आवागमन रहता है। बरसात के दिनों में काफी परेशानी होती है। -प्रेम कुमार
होल्डिंग वसूला जाता है पर सुविधाएं नहीं मिलती। सड़क से लेकर पानी, बिजली, साफ-सफाई हर चीज का अभाव है इस क्षेत्र में। लेकिन कोई जनप्रतिनिधि इधर ध्यान नहीं देता। -भीमलाल महतो
क्षेत्र में नाली का घोर अभाव है। कुछ जगहों पर नाली बने लेकिन वो नाकाफी है। पुरानी बनी नालियां टूट चुकी है। ऐसे में नई नालियों की दरकार है। नहीं तो सड़कों पर ही गंदा पानी बहता रहेगा। फूलचंद सोरेन
रामगढ़ नप में विकास के नाम पर लीपा-पोती हो रही है। जितना सरकारी योजनाओं का काम सही से नहीं हुआ है। लोग बस होल्डिंग टैक्स भर रहे हैं लेकिन सुविधा नहीं मिलती। रवि कुमार
वार्ड एक के ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निराश है। जब इन ग्रामीण क्षेत्रों को नगर परिषद में जोड़ा गया था। तब लोगों को आस थी कि उनके दिन बहुरेंगे। -अशोक कुमार
वार्ड एक में जो मिनी जलमीनार बनी है। आज तक उससे लोगों को पानी नहीं मिल रहा। बिजली कनेक्शन के कारण जलमीनार शुरू नहीं हुई है। नप में इसे लेकर बातचीत की गई थी। तो नप का कहना है कि बिजली विभाग को कनेक्शन के लिए कहा गया है। सड़कों के लिए भी अधिकारियों को कहा गया है। पर काम नहीं हो सका। -मंजू देवी,वार्ड 1 पार्षद
नगर परिषद रामगढ़ की समस्याओं को लेकर हमलोग गंभीर है। नगर परिषद के अधिकांश मिनी जलमीनार दुरुस्त कर दी गई है। जो खराब है उसे जल्द ठीक किया जाएगा। इसके अलावा विकास कार्यों पर भी हमारा जोर है। आवश्यकता बताएं तो टेंडर के माध्यम से सभी का समाधान किया जाएगा।
-मनीष कुमार, ईई, नप, रामगढ़
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।