माध्यमिक विद्यालयों में भी अब सुबह 7:30 से 12:30 तक कक्षाएं
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में भीषण गर्मी के कारण माध्यमिक विद्यालयों का कक्षाओं का समय बदल दिया गया है। अब कक्षाएं सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक होंगी। डीआईओएस एनपी सिंह ने छात्रों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए...

फर्रुखाबाद, संवाददाता। भीषण गर्मी को देखते हुये अब बेसिक विद्यालयों के बाद माध्यमिक विद्यालयों में भी कक्षायें संचालित होने का समय बदल दिया गया है। माध्यमिक विद्यालयों में भी सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक कक्षाओं में शैक्षणिक कार्य हो रहा है। डीआईओएस ने आदेश जारी कर दिये हैं। पूरा जनपद हीट वेब की चपेट में है। इससे छात्र छात्राओं पर भी असर पड़ रहा है। डीआईओएस एनपी सिंह ने छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य को देखते हुये यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई, मदरसा बोर्ड के कक्षा नर्सिंग से कक्षा 8 तक के विद्यालयों के संचालन का समय अग्रिम आदेशों तक सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक कर दिया गया है। डीआईओएस ने बताया कि माध्यमिक विद्यालयों में छाया और पेयजल की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। बच्चों से आउट डोर शारीरिक क्रिया कलाप न कराये जायें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।